TV

Anupamaa Maha Drama: अनुज के सामने ऐसे खुली श्रुति की पोल, देगा यह सजा

Image credits: Social Media

अनुपमा को पता चली श्रुति की सच्चाई

अनुपमा में रोज नया ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि डिंपी-टीटू की शादी होने वाली है, जिसमें खूब तमाशा हो रहा है। वहीं अनु को श्रुति का सच भी पता चल गया है।

Image credits: Social Media

अनुज को ऐसे पता चलेगा सच

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, श्रुति का सच यशदीप को बताएगी। वहीं इन दोनों की बातें अनुज सुन लेगा। ऐसे में उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और वो भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media

श्रुति पर जमकर चिल्लाएगा अनुज

ऐसे में अनुपमा उसे शांत करने की कोशिश करेगी, लेकिन वो नहीं सुनेगा और श्रुति पर चिल्लाते हुए कहेगा कि अनुपमा ने कितना कुछ किया, लेकिन तुमने उसके साथ ऐसा क्यों किया।

Image credits: Social Media

श्रुति की खुलेगी पोल

तुमने मिस स्मिथ के साथ मिल कर अनुपमा की शिकायत फूड डिपार्टमेंट में की। ये सुनकर श्रुति अपने मन का जहर निकालते हुए कहेगी कि मैंने अनु से जलन की वजह से यह सब किया।

Image credits: Social Media

अनुज को आएगा गुस्सा

मैं अनु-अनुज को फिर एक नहीं होने देना चाहती। ये बातें सुनने के बाद वो श्रुति से अपनी शादी तोड़ देगा। अनुज को आध्या-अनुपमा ऐसा ना करने के लिए कहेंगे, लेकिन अनुज किसी की नहीं सुनता।

Image credits: Social Media

श्रुति, अनुपमा से करेगी यह सवाल

अनुज की यह बात सुनने के बाद श्रुति टूट जाएगी और फिर अनुपमा से पूछेगी कि क्या तुम अनुज से प्यार करती हो? ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी और जवाब में नहीं कह देगी।

Image credits: Social Media

अनुपमा बोलेगी यह झूठ

तब श्रुति, आध्या के सर पर हाथ रखवा कर पूछेगी। ऐसे में अनुपमा कह देगी कि वो अनुज से प्यार करती है, लेकिन वह आगे बढ़ चुकी है और दोनों के बीच नहीं आना चाहती।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

अनुपमा बोलती है कि आध्या, श्रुति और अनुज के साथ रहना चाहती है और ऐसा ही होगा। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा की यह बात सुनकर अनुज उससे फिर से शादी करेगा या नहीं।

Image credits: Social Media