Hindi

Bigg Boss Ott 3 Highlight: रणवीर शौरी ने शो में इस महिला को लगाई लताड़

Hindi

बिग बॉस में हुआ मिड वीक एविक्शन

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। खबरों के मुताबिक शो में मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसमें नीरज गोयत को घर से बेघर कर दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर की हुई इससे बहस

वहीं अब सना मकबूल-रणवीर शौरी में भयंकर बहसबाजी देखने को मिलेगी। दरअसल शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें रणवीर-शिवानी एक-दूसरे की मिमिक्री कर रहे थे और घरवालों को हंसा रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर ने सना को कहा गिरगिट

इसी दौरान रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच बहस हो गई। इस दौरान रणवीर ने सना को गिरगिट तक कह दिया। वहीं सना ने खुद को नागिन बताया और कहा कि मैं अब रणवीर को डसूंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सना ने रणवीर को कही यह बात

ऐसे में रणवीर शौरी ने सना से कहा, 'तुमको जब बोलते हैं कि चुप करो तो तुम चुप करती हो? यही समय है इसे सबक सिखाने का।' सना कहती हैं, 'जब आप टूटे हुए हो, तब आप सबक सिखाओगे?'

Image credits: Social Media
Hindi

सना ने रणवीर को दी धमकी

इसके बाद जवाब में रणवीर कहते हैं, 'चुप कर यार। तुमको सच्चा दिखाने की जरूरत नहीं। रिलैक्स करो।' फिर सना कहती हैं, 'आपसे मैंने ये उम्मीद नहीं की थी। अब यही चीज मैं आपके साथ करूंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सना ने खुद को बताया नागिन

रणवीर ने कहा, ‘ठीक है कर लेना और ज्यादा तुम बोलो मत, क्योंकि गिरगिट तुमसे बड़ा कोई नहीं यहां।’ सना ने कहा- 'थैंक यू। मैं गिरगिट नहीं, अपने आप को नागिन बोलना ज्यादा पसंद करूंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सना ने रणवीर को ऐसे किया परेशान

डसती हूं न, बहुत अच्छा डसूंगी फिर।' सना नागिन वाला एक्शन करेंगी, इस पर रणवीर कहते हैं, 'तुम्हें करने की जरूरत नहीं, तुम्हारी शक्ल ही वैसी है।' ऐसे में सना उन्हें थैंक यू कहती हैं।

Image credits: Social Media

TRP REPORT: लीप के बाद GHKKPM का हुआ यह हाल, TMKOC ने ऐसे मचाया धमाल

GHKKPM TWIST 7 साल के लीप के बाद यह शख्स होगा सवी की लाइफ में नया विलन

YRKKH Dhamakaa: अभीरा के प्यार में यह हरकत करेगा अरमान

Anupamaa Maha Twist: अनुज के सामने ऐसे खुलेगी श्रुति की पोल