Hindi

Twist: अनज के घर पर रहने लगी Anupamaa, क्या फिर से बढ़ेंगी नजदीकियां?

Hindi

आध्या को आ रहे पैनिक अटैक

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि गोली लगने की वजह से श्रुति की हालत खराब है। वहीं आध्या को भी पैनिक अटैक आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज के घर शिफ्ट हुई अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, आध्या के पैनिक अटैक को संभालने में नाकाम हो रहा है। इस वजह से अनुपमा अमेरिका में अनुज के घर शिफ्ट हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आध्या को आएगा गुस्सा

अनुपमा को घर में देखकर आध्या बेहद गुस्से में आ जाएगी और वो सीधे दरवाजे पर जाएगी और उसे बाहर निकलने के लिए कहेगी। इसके बाद अनुज, आध्या पर इस तरह के बर्ताव के लिए चिल्लाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी सफाई में अनुपमा कहेगी यह बात

लेकिन आध्या, अनुज की एक नहीं सुनेगी। इस पर अनु, आध्या से कहेगी कि वो श्रुति के लिए यहां आ रही है क्योंकि उसकी हालत ठीक नहीं है और उसकी जग श्रुति को गोली लगी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से आध्या मानेगी अनुपमा की बात

यह सुनकर आध्या किसी तरह मान जाएगी क्योंकि उसे पता है कि वो श्रुति का ख्याल नहीं रख पाएगी। आध्या अनु से कहेगी कि वो उसके और उसके पिता अनुज के करीब आने की कोशिश नहीं करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज मांगेगा अनुपमा से माफी

इसके बाद अनुज एक बार फिर अनुपमा से आध्या के व्यवहार के लिए माफी मांगेगा और उससे कहेगा कि वो ऑफिस के कुछ बहुत ही जरूरी काम के लिए जा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से परेशान होगी अनुपमा

फिर अनु, आध्या के लिए खाना बनाएगी और आध्या के पास लेकर जाएगी, लेकिन हेडफोन लगाने की वजह से उसे कुछ सुनाई नहीं देगा। ऐसे में वो परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद जैसे तैसे अनु, आध्या के कमरे में जाएगी, तो आध्या उसकी खूब इन्सल्ट करेगी कि वो बिना खटखटाए उसके कमरे में कैसे आ गई और फिर वो खाना खाने से भी इनकार कर देगी।

Image credits: Social Media

इन TV हसीनाओं ने डस्की लुक की वजह से झेला रिजेक्शन, आज हैं बेहद कामयाब

Ramayanaके राम से पहले सीता बन चुकी MP,इन B ग्रेड फिल्मों में किया काम

RAMAYAN की सीता दीपिका चिखलिया का इतना आलीशान है बंगला, देखें PHOTOS

वो महिला कौन, जो मुंबई एयरपोर्ट पर कर रही थी TMKOC के सोढ़ी का इंतजार