Hindi

Anupamaa Maha Twist: शो में इस शख्स का होगा एक्सीडेंट

Hindi

इस वजह से हुआ अनुपमा का करियर हुआ बर्बाद

अनुपमा में रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच निकला है, जिसकी वजह से अनुपमा का करियर बर्बाद हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज करेगा यह काम

अब शो में दिखाया जाएगा कि इन सब चीजों के बाद अनुपमा इंडिया जाने का फैसला लेगी। ऐसे में अनुज उसे एयरपोर्ट छोड़ने जाएगा, लेकिन इससे पहले वो अनु को रेस्टोरेंट के लोगों से मिलवाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को इस पर होगा शक

इस दौरान अनुपमा को पता चलेगा कि राहुल रेस्टोरेंट में हुए तमाशे के बाद से ही गायब है। ऐसे में अनु को उस पर शक होगा। इसके बाद अनुज, अनुपमा को एयरपोर्ट तक छोड़ने जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को ऐसे याद आएंगे पुराने दिन

इस मौके पर अनुज, अनुपमा से बोलेगा कि तुम्हें वापस लौटना पड़ेगा, क्योंकि तुम्हें खुद को बेकसूर साबित करना होगा। ये सुनकर अनुपमा अपने पुराने दिन याद करने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे खुश

दूसरी तरफ शाह हाउस में पांच साल बाद किंजल, तोषू और परी वापस आ रहे होते हैं, तो इस वजह से घर के सभी लोग खुश होते हैं। सब घर के बाहर खडे़ होकर तीनों लोगों का इंतजार करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाह हाउस में सभी लोग करेंगे इसका इंतजार

बा किंजल और तोषू की आरती उतारकर उनका घर में स्वागत करती है, लेकिन डिंपी को अनुपमा का इंतजार होता है और ये चीज तोषू को पसंद नहीं आती और शाह हाउस में महाभारत होने लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

तोषू वापस लौटेगा इंडिया

शाह हाउस में किंजल, डिंपी और काव्या ढेर सारा वक्त साथ बिताएंगे। इसी बीच तोषू वनराज के पास जाएगा और हमेशा के लिए इंडिया में रहने की बात करेगा, लेकिन वनराज ये फैसला किंजल पर छोड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इन सबके बीच टीटू, डिंपी को बार-बार फोन करेगा। टीटू करेगा कि वो उसे अपने बारे में कुछ सच बताना चाहता है, लेकिन तभी टीटू का एक्सीडेंट हो जाएगा।

Image credits: Social Media

तारक मेहता...के टप्पू को मिला प्यार, कभी बबीता जी संग थे इश्क के चर्चे

Anupamaa में हुई इस कलाकार की वापसी, ऐसे करेगा अनु का सपोर्ट

Anupamaa Maha Twist: इस वजह से भारत लौटने का फैसला लेगी अनु

प्यार-शादी-धोखा, कौन है TV हसीना जिसे छोटी सी जिंदगी में मिले कई जख्म