अनुपमा में ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज, अनुपमा से मिलने की कोशिश करता है, लेकिन आध्या को यह सब अच्छा नहीं लगता है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह अनुपमा का हुआ बुरा हाल
इसके बाद आध्या, अनुपमा को जमकर सुना देती है, जिससे अनुपमा टूट जाती है। अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल और तोषू अनु से मिलने के लिए जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई बीमार
ऐसे में तोषू को इस बात की चिंता सताएगी कि यदि अनुपमा बीमार रही तो वो घर के काम कैसे देखेगी। फिर वो अनुपमा से कहेगा कि वो उनके साथ घर चलें, लेकिन यशदीप इस चीज के लिए मना कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज को होगी जलन
वहीं दूसरी ओर अनुज, श्रुति के जरिए जोशी बेन यानी अनुपमा का हालचाल पूछेगा। हालांकि यशदीप और अनुपमा को पास पाकर अनुज थोड़ा सा अजीब महसूस करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स लेगा अनुपमा का हालचाल
यशदीप जब श्रुति से बात कर रहा होगा उस वक्त अनु थोड़ा खांसने लगेगी। इस दौरान यशदीप उसके पास भागकर जाएगा और कहेगा, 'मैं पूरी रात यहीं हूं। आप चिंता मत कीजिए।'
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फोन पर ये बात अनुज भी सुन लेगा और ऐसे में उसे जलन होने लगेगी। अब देखना खास होगा कि अनुज इस पर कैसे रिएक्ट करेगा।