Hindi

Anupamaa Major Twist: अनु को परेशान करने के लिए श्रुति चलेगी यह चाल

Hindi

अनुज करने जा रहा श्रुति से शादी

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज श्रुति से शादी करने जा रहा है। वहीं श्रुति बार-बार अनुपमा को शादी की बात का याद दिलाकर परेशान कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा के हाथ में लगी चोट

अब शो में दिखाया जाएगा अनुपमा के हाथ में चोट लग जाएगी, ऐसे में अनुपमा फैसला करेगी कि वो लेफ्ट हाथ से कंपटीशन में खाना बनाएगी। तभी वहां पर श्रुति आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति करेगी यह काम

फिर श्रुति पूरे शाह परिवार को अपने कॉकटेल और संगीत नाइट के लिए इनवाइट करेगी। श्रुति अनुपमा को बोलेगी कि स्पाइस एन चटनी शादी में कैटरिंग करें।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा मानेगी श्रुति का यह ऑफर

वहीं यशदीप को पता होता है कि श्रुति ने ऐसा अनुपमा को दुख पहुंचाने के लिए किया है। ऐसे में वो इस ऑफर को मना कर देता है, लेकिन अनुपमा, श्रुति के इस ऑफर को मान जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

उसके बाद अनुज की शादी में अनुपमा शामिल होगी। अब देखना खास होगा कि अनुपमा के सामने क्या अनुज श्रुति के साथ शादी करेगा या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज, पाखी को समझाएगा यह बात

वनराज, पाखी को आरुष के बारे में बताएगा। वनराज उससे बोलेगा कि आरुष धोखेबाज है, वो ग्रीन कार्ड दिलाने को लेकर लोगों को लूटता है और उनसे पैसे ले लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी को नहीं होगा वनराज की बात पर यकीन

वनराज बोलेगा कि वो पैसे लेकर भाग जाएगा। ऐसे में पाखी को वनराज की बातों पर यकीन नहीं होगा। वनराज बोलेगा कि अगर तुम उससे मिलोगी तो तुम्हें यहां चले जाना होगा।

Image credits: Social Media

राम, लक्ष्मण का रोल कर चुका ये BJP नेता, अब 'रामायण' में बन रहा दशरथ

TV की इन हसीनाओं ने किया B-Grade फिल्म में काम, चौथे नाम से होंगे शॉक

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे 'बिग बॉस' विनर मुनव्वर फारूकी? जानिए खुद क्या बोले

बुरी तरह Flop हुए TV के यह हिट शोज, आखिरी नाम देखकर हो जाएंगे हैरान