Hindi

Anupamaa के 3 TWIST: इस वजह से आध्या को घर के बाहर निकालेगी अनु

Hindi

प्रेम-माही की हो रही सगाई

अनुपमा की टीआरपी काफी गिर गई है। इस वजह से मेकर्स इसकी कहानी में खूब ट्विस्ट ला रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि माही और प्रेम की सगाई होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या को हुआ इससे प्यार

वहीं दूसरी तरफ आध्या प्रेम से प्यार करने लगी है। इस बात से अनुपमा अनजान है। अब शो में दिखाया जाएगा कि दोनों प्रेम और माही की दोस्त होने की वजह से आध्या सगाई में शामिल होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या को गिरने से ऐसे बचाएगा प्रेम

इसके बाद आध्या माही और प्रेम को माला पहनाएगी, जिसे देखकर प्रेम परेशान हो जाएगा। इसी बीच आध्या गिरने वाली होती है, लेकिन तभी प्रेम उसे बचा लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या करेगी प्यार का इजहार

इस दौरान आध्या, प्रेम से कहेगी कि वो उससे बहुत प्यार करती है, लेकिन माही की वजह से वो उससे शादी नहीं कर सकती है। यह सब सुनकर प्रेम परेशान हो जाता है और आध्या को गले लगा लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम लगाएगा आध्या को गले

वहीं प्रेम और आध्या को गले लगता देख माही अपना होश खो बैठेगी। इसके बाद प्रेम सबको बताता है कि वो माही से नहीं बल्कि आध्या से प्यार करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

प्रेम के इस खुलासे से सभी लोग शॉक रह जाते हैं। वहीं माही यह सुनकर बेहोश हो जाती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सच्चाई को जानने के बाद अनुपमा, आध्या को घर से बाहर निकाल देगी।

Image credits: Social Media

रूपाली गांगुली के 'अनुपमा' छोड़ने का सच! जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?

2025 में ऑफ-एयर होने वाले हैं कई शो, मेकर्स का बैठाया करोड़ों का भट्टा

TRP REPORT: इस शो ने छुटाए अनुपमा के पसीने, जानें YRKKH-JHANAK का हाल

वो एक्टर, जिसने दी मौत को मात, 13 माह अस्पताल में रहा, 73 सर्जरी हुईं