रूपाली गांगुली के 'अनुपमा' छोड़ने का सच! जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?
TV Jan 04 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
क्या वाकई 'अनुपमा' छोड़ रहीं रूपाली गांगुली?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रुपाली गांगुली पॉपुलर शो 'अनुपमा' छोड़ रही हैं। सवाल यह है कि क्या वे वाकई ऐसा करने जा रही हैं?
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है रूपाली गांगुली के अनुपमा छोड़ने का सच?
लेटेस्टली की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़, राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर्स कट ने पुष्टि की है कि रूपली गांगुली 'अनुपमा' नहीं छोड़ रहीं। उन्होंने ख़बरों को झूठ और निराधार बताया है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है रूपाली गांगुली के 'अनुपमा' छोड़ने का दावा
हाल के दिनों में कई एक्टर्स ने 'अनुपमा' छोड़ा या उन्हें निकाला गया। कहीं ना कहीं स्टार्स के बाहर होने के लिए रूपाली गांगुली को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूपाली गांगुली आरोपों से इनकार कर चुकीं
ABP न्यूज़ से बातचीत में रूपाली ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है और यह स्पष्ट किया है कि प्रोड्यूसर राजन शाही या चैनल के फैसलों से उनका कोई लेना-देना नहीं होता है।
Image credits: Social Media
Hindi
'अनुपमा' में हाल ही में आया 15 साल का लीप
2020 से टेलीकास्ट हो रहे 'अनुपमा' में हाल ही में 15 साल का लीप आया है। कहानी में अनुपमा की बेटी राही पर फोकस किया जा रहा है। शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय अहम् रोल में दिख रहे हैं।