Hindi

वो एक्टर, जिसने दी मौत को मात, 13 माह अस्पताल में रहा, 73 सर्जरी हुईं

Hindi

83 साल के हुए संजय खान

बॉलीवुड और टीवी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर संजय खान का जन्म 3 जनवरी 1941 को हुआ था। उन्होंने 43 साल (1964-2007) तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय खान का वो शो, जो रहा सबसे पॉपुलर

टीवी पर संजय खान आज भी जिस शो के लिए याद किए जाते हैं, वह है'द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान', जिसमें उन्होंने टीपू सुल्तान का रोल निभाया था। यह शो 1990 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

जब मौत के मुंह में पहुंच गए थे संजय खान

फ़रवरी 1989 में जब 'द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान' की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में चल रही थी, तब स्टूडियो में भीषण लगी, जिसमें 62 लोग मरे थे और संजय इसमें बुरी तरह झुलस गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

13 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे थे संजय खान

संजय खान 13 महीने तक मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती रहे थे। उन्होंने एक बातचीत में बताया था कि उनके बचने के 10 फीसदी से भी कम चांस थे। उनकी एक-दो नहीं, बल्कि 73 सर्जरी हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

राजीव गांधी ने संजय खान के इलाज के लिए भेजी थी डॉक्टर्स की टीम

संजय खान ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बहुत-बहुत आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उनके इलाज के लिए AIIMS के डॉक्टर्स की टीम भेजी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

चट्टान की तरह साथ खड़ी रहीं पत्नी ज़रीन खान

संजय खान ने बताया था कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी ज़रीन खान उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं। वे आम महिलाओं की तरह रोने-चीखने की बजाय उनका हौसला बढ़ा रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय खान के पॉपुलर प्रोजेक्ट्स

संजय खान 'दोस्ती', ‘एक फूल दो माली’ और 'नागिन' जैसी पॉपुलर फिल्मों में बतौर एक्टर दिखे और उन्होंने 'द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान' के अलावा 'जय हनुमान' जैसे TV शोज का निर्माण किया है।

Image credits: Social Media

YRKKH MAHA DRAMA: इस शख्स की जिंदगी नर्क बनाएगी अभीरा

Spoiler Alert: Jhanak में होगी इस नए किरदार की एंट्री

रील से रियल लाइफ में पति-पत्नी बने 5 TV STARS, ​सेट पर शुरू हुआ प्यार

YRKKH MAHA TWIST: अभीर को मौत के मुंह धकेलेगा यह शख्स