Hindi

रील से रियल लाइफ में पति-पत्नी बने 5 TV STARS, ​सेट पर शुरू हुआ प्यार

Hindi

रील से रियल लाइफ में पति-पत्नी बने सितारे

टीवी के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने रील लाइफ में पति-पत्नी का किरदार निभाते हुए रियल लाइफ में भी शादी कर ली। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वो..

Image credits: Social Media
Hindi

देबिना-गुरमीत

टीवी शोज में राम-सीता बन लोगों का दिल जीतने वाले देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने साल 2009 में चुपचाप शादी कर ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रवि-सरगुन

टीवी की ऑनस्क्रीन फेवरेट जोड़ी रवि दुबे और सरगुन मेहता ने साल 2013 में सात फेरे लिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका-शोएब

टीवी का फेमस शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में शादी करने का फैसला किया।

Image credits: Social Media
Hindi

जय-माही

जय भानुशाली और माही विज कई टीवी और रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं। इसके बाद दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्यांका-विवेक

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' की शूटिंग के दौरान मिले और फिर उन्होंने साल 2016 में शादी कर ली।

Image credits: Social Media

YRKKH MAHA TWIST: अभीर को मौत के मुंह धकेलेगा यह शख्स

YRKKH Dhamaka: शो में इस शख्स को हुई जेल, हुआ जमकर हंगामा

8 लेटेस्ट PHOTOS में देखें मौनी रॉय का कातिल अंदाज, फ्लॉन्ट की कमरिया

कौन है Bigg Boss 18 के TOP 4 फाइनलिस्ट, इस हसीना ने किया खुलासा