Spoiler Alert: Jhanak में होगी इस नए किरदार की एंट्री
TV Jan 02 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक हुई किडनैप
टीवी शो झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा झनक किडनैप हो गई है। वहीं अनिरुद्ध के पेरेंट्स बोस हाउस छोड़कर चले गए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक ऐसे बचाएगी अपनी जान
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक इन दिनों कुलभूषण के कब्जे में है। ऐसे में वो वहां से भागने की कोशिश करेगी और फिर काफी मेहनत के बाद वो वहां से भाग जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक की लाइफ में आया बदलाव
इसके बाद झनक की लाइफ बदल जाएगी। वहीं हाल ही में शो के प्रोमो में दिखाया गया कि झनक सब कुछ छोड़कर किसी परिवार के साथ रह रही है और उसके हाथ में एक छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी इसकी एंट्री
इसके बाद शो में एक नए किरदार की एंट्री होगी। इसके बाद वो शख्स अनिरुद्ध से बात करता हुआ दिखाई देगा। वो कहेगा कि वो भारत वापस आ गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिरुद्ध कहेगा यह बात
इसके जवाब में अनिरुद्ध कहेगा कि वो जल्द ही भाभी से भी मिलेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो के मेकर्स इसमें और क्या ट्विस्ट लेकर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं आने वाले दिनों में झनक और अनिरुद्ध की एक बार फिर से मुलाकात कैसे होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि मेकर्स झनक और अनिरुद्ध को हमेशा के लिए अलग कर देंगे या नहीं।