टीवी शो झनक में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा झनक किडनैप हो गई है। वहीं अनिरुद्ध के पेरेंट्स बोस हाउस छोड़कर चले गए हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि झनक इन दिनों कुलभूषण के कब्जे में है। ऐसे में वो वहां से भागने की कोशिश करेगी और फिर काफी मेहनत के बाद वो वहां से भाग जाएगी।
इसके बाद झनक की लाइफ बदल जाएगी। वहीं हाल ही में शो के प्रोमो में दिखाया गया कि झनक सब कुछ छोड़कर किसी परिवार के साथ रह रही है और उसके हाथ में एक छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा।
इसके बाद शो में एक नए किरदार की एंट्री होगी। इसके बाद वो शख्स अनिरुद्ध से बात करता हुआ दिखाई देगा। वो कहेगा कि वो भारत वापस आ गया है।
इसके जवाब में अनिरुद्ध कहेगा कि वो जल्द ही भाभी से भी मिलेगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो के मेकर्स इसमें और क्या ट्विस्ट लेकर आएंगे।
वहीं आने वाले दिनों में झनक और अनिरुद्ध की एक बार फिर से मुलाकात कैसे होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि मेकर्स झनक और अनिरुद्ध को हमेशा के लिए अलग कर देंगे या नहीं।