Hindi

YRKKH MAHA DRAMA: इस शख्स की जिंदगी नर्क बनाएगी अभीरा

Hindi

इस शख्स ने किया अभीर का एक्सीडेंट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या से अभीर का एक्सीडेंट हो गया और फिर वो उसे वहीं छोड़कर भाग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग कराएंगे अभीर को एडमिट

अब दिखाया जाएगा कि अभीर जैसे-तैसे अपने कॉन्सर्ट के स्टेज तक पहुंचता है और चारू से किया वादा निभाएगा। इसके बाद वो बेहोश होकर गिर जाएगा। इसके बाद सभी उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा के पैर होंगे खराब

इस दौरान अभीर की कंडीशन काफी सीरियस हो जाएगी। इसके बाद डॉक्टर बताएंगे कि अभीर का पैर पैरालाइज हो गया है। ऐसे में वो कभी अपने पैरों पर नहीं खड़ा हो पाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा करेगी यह वादा

वहीं अभीर का यह हाल देखकर विद्या के होश उड़ जाएंगे। इसके बाद अभीरा वादा करेगी कि वो अभीर के आरोपी को ढूंढकर लेकर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा कराएगी केस की इन्वेस्टीगेशन

दूसरी तरफ विद्या, अरमान को जाकर इस बारे में बताएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। इसके बाद अरमान-अभीरा अपने पापा माधव को इस केस की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए कहते है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा उठाएगी यह कदम

ऐसे में माधव बताएगा कि अबीर को एक कार ने बेरहमी से कुचला है। इसे सुन विद्या और घबरा जाएगी। इसके बाद अभीरा को पता चल जाएगा कि विद्या की वजह से अभीर की लाइफ बर्बाद हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद अभीरा, अभीर का साथ देगी और अपनी सास विद्या को जेल भेजेगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि इन सबके बावजूद अरमान और अभीरा अपना रिश्ता कैसे बचाएंगे।

Image credits: Social Media

Spoiler Alert: Jhanak में होगी इस नए किरदार की एंट्री

रील से रियल लाइफ में पति-पत्नी बने 5 TV STARS, ​सेट पर शुरू हुआ प्यार

YRKKH MAHA TWIST: अभीर को मौत के मुंह धकेलेगा यह शख्स

YRKKH Dhamaka: शो में इस शख्स को हुई जेल, हुआ जमकर हंगामा