'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या से अभीर का एक्सीडेंट हो गया और फिर वो उसे वहीं छोड़कर भाग जाती है।
अब दिखाया जाएगा कि अभीर जैसे-तैसे अपने कॉन्सर्ट के स्टेज तक पहुंचता है और चारू से किया वादा निभाएगा। इसके बाद वो बेहोश होकर गिर जाएगा। इसके बाद सभी उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराएंगे।
इस दौरान अभीर की कंडीशन काफी सीरियस हो जाएगी। इसके बाद डॉक्टर बताएंगे कि अभीर का पैर पैरालाइज हो गया है। ऐसे में वो कभी अपने पैरों पर नहीं खड़ा हो पाएगा।
वहीं अभीर का यह हाल देखकर विद्या के होश उड़ जाएंगे। इसके बाद अभीरा वादा करेगी कि वो अभीर के आरोपी को ढूंढकर लेकर आएगी।
दूसरी तरफ विद्या, अरमान को जाकर इस बारे में बताएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। इसके बाद अरमान-अभीरा अपने पापा माधव को इस केस की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए कहते है।
ऐसे में माधव बताएगा कि अबीर को एक कार ने बेरहमी से कुचला है। इसे सुन विद्या और घबरा जाएगी। इसके बाद अभीरा को पता चल जाएगा कि विद्या की वजह से अभीर की लाइफ बर्बाद हो गई।
इसके बाद अभीरा, अभीर का साथ देगी और अपनी सास विद्या को जेल भेजेगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि इन सबके बावजूद अरमान और अभीरा अपना रिश्ता कैसे बचाएंगे।