Hindi

Anupamaa Twist: वनराज ऐसे लेगा बेटे की मौत का बदला

Hindi

समर की हुई मौत

'अनुपमा' में हाई वोल्टटेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि समर की मौत हो गई है, जिससे अनुपमा और परिवार के बाकी सदस्य बुरी तरह टूट गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को आया गुस्सा

इसके बाद पुलिस आती है और उन्हें बताती है कि सोनू एक शक्तिशाली आदमी है, लेकिन वनराज गुस्से में आता है और सोनू को मार कर अपने बेटे को न्याय दिलवाने का फैसला करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिम्पी सुनाएगी अनुज को खरी खोटी

दूसरी तरफ, डिम्पी भी उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए अनुज को खरी खोटी सुनाएगी। फिर डिम्पी को संभालते हुए अनुपमा अपने बेटे को याद करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

समर के शव को लेकर घर जाएगा वनराज

अनुपमा बार-बार मन ही मन बोलेगी कि मुझे आखिरी बार अपने बेटे को देखना है। तभी वनराज की शाह हाउस में एंट्री होगी, वनराज अपने साथ समर को लेकर आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा-डिंपल का हुआ बुरा हाल

समर की डैड बॉडी देखकर अनुपमा और डिंपल सहम जाएंगी। अनुपमा अपने बेटे को पकड़कर खूब रोएगी। डिंपल भी बार-बार समर को उठने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज की वजह से हुई समर की मौत

इसके बाद वनराज सबको बताएगा कि अनुज की वजह से समर की मौत हुई है। अनु यह सच्चाई सुनकर टूट जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज हुआ इमोशनल

वहीं अनुज रो-रोकर अनु को समर की मौत की कहनी सुनाएगा। अब देखना खास होगा कि अनुपमा सोनू से कैसे लड़ेगी और अपने बेटे को न्याय कैसे दिलवा पाएगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 3 ट्विस्ट: क्या प्यार में बदलेगी सवि और ईशान की दोस्ती?

YRKKH का खतरनाक Twist: शो से होगा इस लीड एक्टर का पैकअप

BIGG BOSS 17: ये हैं 8 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स, 2 TV कपल आ रहे लगाने आग

आखिर कहां है 1 HIT और 35 डिजास्टर देने वाला BIGG BOSS का पहला विनर