Hindi

YRKKH का खतरनाक Twist: शो से होगा इस लीड एक्टर का पैकअप

Hindi

होने वाली है अभिमन्यु और अक्षरा की शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सभी लोग अभिमन्यु और अक्षरा की जमकर शादी की तैयारियां कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आरोही ने सुजीत को मारा थप्पड़

वहीं सुजीत की सारी हदें पार करने के बाद आरोही उसे थप्पड़ मारती है और सभी को उसकी सच्चाई बताती है, लेकिन सुजीत की पत्नी उसे सपोर्ट करेगी। उसके बाद उसे निकाल दिया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हुई प्रेग्नेंट

अब शो में अक्षरा की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आरोही को मिलती है और फिर वो उसे अक्षरा-अभिमन्यु को देगी। रिपोर्ट देखने के बाद अभिमन्यु, अक्षरा पर चिल्लाने लगता है और शादी कैंसिल कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अभिमन्यु करेगा बच्चे को स्वीकार

ये सिर्फ एक ड्रीम सीक्वेंस हो सकता है। वहीं अभिमन्यु-मंजिरी इस बच्चे को स्वीकार कर सकते हैं। उन्हें याद आएगा कि कैसे अभिनव ने पहले अक्षरा-अबीर का ख्याल रखा था और अब उनकी बारी है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अभिमन्यु और मंजिरी, अभिनव के बच्चे की देखभाल करेंगे, लेकिन अब देखना खास होगा कि अक्षरा-अभिमन्यु की शादी पर मुस्कान कैसे रिएक्ट करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु का होगा कार एक्सीडेंट

वहीं आने वाले दिनों में अक्षरा-अभिमन्यु की शादी हो जाएगी, लेकिन कहा जा रहा कि अभिमन्यु की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी और अक्षरा अपने बच्चों की सारी जिम्मेदारियां अकेले संभालेगी।

Image credits: Social Media

BIGG BOSS 17: ये हैं 8 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स, 2 TV कपल आ रहे लगाने आग

आखिर कहां है 1 HIT और 35 डिजास्टर देने वाला BIGG BOSS का पहला विनर

GHKKPM Twist: ईशान ने ऐसे किया सवि को निर्दोष साबित

Anupamaa Spoiler: समर की आखिरी इच्छा ऐसे पूरी करेगी अनुपमा