TV

GHKKPM Twist: ईशान ने ऐसे किया सवि को निर्दोष साबित

Image credits: Social Media

GHKKPM में आया नया ट्विस्ट

गुम है किसी के प्यार में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पहले यशवंत, सुरेखा और निशिकांत चाहते थे कि सवि, भोंसले इंस्टीट्यूट से दूर रहे।

Image credits: Social Media

सवि पर लगा ये आरोप

वहीं सभी लोग सवि को रेस्टीकेट करने की प्लानिंग बनाई। फिर उन्होंने सवि पर एग्जाम में चीटिंग करने का आरोप लगाया और फिर यशवंत ने सवि को कॉलेज से रेस्टीकेट कर दिया।

Image credits: Social Media

सवि हुई रेस्टीकेट

ईशान ने उसे कॉलेज छोड़ने का सुझाव भी दिया। अब, ईशान को दूर्वा की पैंट से एक चिट मिलती है। इसके बाद ईशान, दूर्वा से इस बारे में पूछता है, तो वो इसे मानने से साफ इंकार कर देती है।

Image credits: Social Media

दूर्वा ने लगाए सवि पर इल्जाम

इसके बाद दूर्वा दावा करते हुए कहती है कि इसके पीछे सवि की कोई चाल हो सकती है। वहीं दूर्वा का यह व्यवहार देख ईशान को गुस्सा आ जाता है।

Image credits: Social Media

ईशान को आया गुस्सा

इसके बाद ईशान, दूर्वा को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाएगा और उससे पूरी सच्चाई बताने के लिए कहता है। ईशान के इस व्यवहार से सभी लोग शॉक रह जाते हैं।

Image credits: Social Media

दुर्वा ने किया खुलासा

फिर ईशान के डार की वजह से दुर्वा ने आयुष का खुलासा किया और स्वीकार किया कि उसने सवि के एग्जाम पेपर में चिट छिपाकर रखी थी।

Image credits: Social Media

दुर्वा की बात सुन सभी लोग हुए शॉक

दुर्वा की यह बात सुनकर ईशान बहुत गुस्सा होता है और उस पर कॉलेज की रेपुटेशन खराब करने का आरोप लगाता है, जिसे स्थापित करने के लिए पूरे परिवार ने इतनी मेहनत की थी।

Image credits: Social Media

यशवंत को हुआ इस बात का अफसोस

वहीं उसे सवि के लिए भी बुरा लगता है क्योंकि उसकी बहन की वजह से उसे काफी कुछ झेलना पड़ा। वहीं यशवंत राव को भी अपने किए पर अफसोस होता है।

Image credits: Social Media