GHKKPM के 3 ट्विस्ट: क्या प्यार में बदलेगी सवि और ईशान की दोस्ती?
TV Oct 06 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
बुरी तरह टूटी सवि
'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि आयुष और दूर्वा के जाल में फंसने के बाद सवि पूरी तरह टूट गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
दूर्वा की सच्चाई आई सबके सामने
वहीं ईशा, सवि को ताकत देती है और सलाह देती है कि वो कभी भी पीछे न हटे और अपनी सच्चाई के लिए लड़े। दूसरी तरफ, दूर्वा अपनी फैमिली को सामने एक्सपोज हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दुर्वा को मिली यह सजा
निशिकांत उसे बहुत बुरी तरह डांटता है और यह भी फैसला करता है कि दुर्वा कभी कॉलेज नहीं जाएगी। फिर सुरेखा, ईशान को दूर्वा का सपोर्ट करने के लिए कहती है, मगर वो उसकी एक नहीं सुनता है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान करेगा सवि का सपोर्ट
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, भोंसले कॉलेज छोड़ने का फैसला करेगी, लेकिन ईशान, सवि का सपोर्ट करेगा और उसे कॉलेज ले जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के सपने पूरे करेगा ईशान
वहीं ईशान, सवि से वादा करेगा कि वो उसका सपोर्ट करेगा और उसके सपनों को साकार करेगा। आने वाले समय में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान एक दूसरे के करीब आ जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा को ईशान के करीब लाएगी सवि
जल्द ही ऐसा हो सकता है कि सवि उसकी आई यानी ईशा के बारे में ईशान की धारणा को भी बदल देगी। वो फिर वो ईशा को स्वीकार कर लेगा और सवि-ईशान के जीवन में सब कुछ नार्मल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले दिनों में हम ईशा, ईशान और सवि को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते और एक साथ परिवार की तरह रहते हुए देख सकते हैं।