Hindi

मेकर्स की इन 5 भूल की वजह से गिरती जा रही Jhanak की TRP

Hindi

शो में नहीं है दमदार विलेन

झनक में लोग अरशी को पसंद नहीं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो विलेन के रूप में दमदार नहीं लग रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यह ट्विस्ट नहीं आया समझ

वहीं दर्शकों को झनक की प्रेग्नेंसी वाला ट्विस्ट भी नहीं समझ में आ रहा है। लोगों का कहना है कि यह फेक लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह किरदार नहीं आया रास

इसके साथ ही लोगों को अनिरुद्ध का किरदार भी समझ नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि वो अपने लिए स्टैंड नहीं ले पाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से कन्फ्यूज हैं लोग

शो को देखने के बाद लोग झनक की फैमिली में काफी कन्फ्यूज रहते हैं। उनका कहना है कि एक घर में इतने परिवार कैसे रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का यह अंदाज नहीं आ रहा पसंद

कुछ समय पहले झनक अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई गई थी, लेकिन अब वो फिर से वापस आकर बेचारी का रोल निभा रही है, जो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों गिर रही टीआरपी

इन कारणों की वजह से फैंस को यह शो बोरिंग लगने लगा है और ऐसे में यह लगातार TRP में गिरता जा रहा है।

Image credits: Social Media

कौन थे कसौटी जिंदगी की.. के विकास सेठी, जिनकी हार्ट अटैक से हुई मौत

YRKKH Maha बवाल: दादी सा की घटिया चाल पर कैसे वार करेगी अभिरा

Megha Barsenge महा धमाका: ऐसे खुलेगी मनोज की पोल, उड़ेंगे मेघा के होश

TV Celebs के घर विराजे गणपति, 8 PIX में देखें बप्पा की शानदार झांकियां