Hindi

Megha Barsenge महा धमाका: ऐसे खुलेगी मनोज की पोल, उड़ेंगे मेघा के होश

Hindi

पॉपुलर हो रहा टीवी शो मेघा बरसेंगे

टीवी शो मेघा बरसेंगे को शुरू हुए महीनाभर ही हुआ है। बावजूद इसके शो में अपनी पहचान बना ली है। दर्शक शो को इसकी स्टोरी लाइन की वजह से पसंद कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या चल रहा मेघा बरसेंगे में

मेघा बसरेंगे में दिखाया गया कि भोलीभाली मेघा की शादी एक एनआरआई मनोज से होती है, जिससे वो प्यार तो करती ही है, साथ ही पूरी विश्वास भी करती है।

Image credits: instagram
Hindi

टूटा मेघा का भरोसा

शो में दिखाया कि शादी के बाद मनोज विदेश चला जाता है। मेघा उसे फोन करती है, उससे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती है, लेकिन उसे मायूसी सी हाथ लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

पति को खोजने निकलती है मेघा

विदेश से पति के वापस नहीं लौटने पर मेघा उसे खोजने जॉर्जिया पहुंच जाती है, जहां उसकी मुलाकात पुलिस ऑफिसर अर्जुन से होती है, जो उसकी मदद करता है।

Image credits: instagram
Hindi

मेघा को मिला मनोज का पता

शो में दिखाया कि काफी मशक्कत के बाद आखिरकार मेघा पति मनोज तक पहुंच ही जाती है। दोनों साथ वक्त बिताते है, लेकिन मेघा को मनोज पर शक करती है।

Image credits: instagram
Hindi

मेघा लेती है अर्जुन की मदद

पति मनोज पर शक करने के बाद मेघा, अर्जुन की मदद लेती है। अर्जुन अपने सोर्स से कुछ ऐसी जानकारी हासिल करता है, जिससे मेघा के पैरों तले जमीन खीसक जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

मेघा बरसेंगे में आएगा जबरदस्त ट्वीस्ट

मेघा बसरेंगे में जोरदार ट्वीस्ट आएगा। अर्जुन, मेघा को उसके पति की कुछ ऐसी फोटोज दिखाएगा, जिससे उसके होश उड़ जाएंगे। क्या है उन तस्वीरों में, देखना दिलचप्स होगा।

Image credits: instagram

TV Celebs के घर विराजे गणपति, 8 PIX में देखें बप्पा की शानदार झांकियां

GHKKPM Maha Alert: सवि लगाएगी रजत का दिमाग ठिकाने, क्यों शॉक्ड है सई

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: ऐसे प्रियंका का प्लान चौपट करेगी अमृता

हंसी का जोरदार धमाका: OTT पर देखने लायक हैं ये 8 एवरग्रीन कॉमेडी शो