YRKKH Maha बवाल: दादी सा की घटिया चाल पर कैसे वार करेगी अभिरा
Hindi

YRKKH Maha बवाल: दादी सा की घटिया चाल पर कैसे वार करेगी अभिरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपडेट
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपडेट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल अभिरा-अरमान की शादी की रस्मों को दिखाया जा रहा है। पूरा पोद्दार परिवार दोनों की शादी में बेहद खुश नजर आ रहा है।

Image credits: instagram
अभिरा-अरमान की शादी
Hindi

अभिरा-अरमान की शादी

शो में अभिरा-अरमान की शादी की एक रस्म के दौरान पूरा पोद्दार परिवार पहाड़ी लुक में नजर आता है। नथ पहनाने की रस्म होती और सभी जमकर नाचते हैं।

Image credits: instagram
मां-बाप का आशीर्वाद पाकर अभिरा खुश
Hindi

मां-बाप का आशीर्वाद पाकर अभिरा खुश

शादी की रस्मों के दौरान अभिरा को उसे मां-बाप का प्यार और आशीर्वाद मिलता है। पेरेंट्स की तस्वीर के सामने उन्हें याद कर वो थोड़ा दुखी भी होती है।

Image credits: instagram
Hindi

दादी सा अगले वार की तैयारी

यूं तो दादी सा अमरान-अभिरा की शादी को लेकर खुश है और सभी फंक्शन्स में शामिल भी हो रही है। लेकिन वे अंदर-अंदर अगला वार करने की तैयारी भी कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दादी सा अपने चाल में फंसाएगी अभिरा

शादी की रस्मों के दौरान दादी सा ने एक बार फिर अभिरा को फंसाने की चाल रही है। वे कहती है कि एक रस्म के तहत दोनों परिवार का मिलन होना है। अभिरा अपना परिवार कहां से लाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

कश्मकश में है अभिरा

रस्म के दौरान अभिरा अपने परिवार को कहां से लाएगी और एक-दूसरे के परिवार को देने के लिए तोहफों का इंतजाम कैसे करेंगी, इसी बात को लेकर वो कश्मकश में है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है में

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या अभिरा दादी सा की घटिया चाल को मात दे पाएगी। उसने इन सबसे निकलने क्या प्लान बनाया है, ये देखने लायक होगा।

Image credits: instagram

Megha Barsenge महा धमाका: ऐसे खुलेगी मनोज की पोल, उड़ेंगे मेघा के होश

TV Celebs के घर विराजे गणपति, 8 PIX में देखें बप्पा की शानदार झांकियां

GHKKPM Maha Alert: सवि लगाएगी रजत का दिमाग ठिकाने, क्यों शॉक्ड है सई

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: ऐसे प्रियंका का प्लान चौपट करेगी अमृता