BB17 Highlights: फिनाले से पहले कटा इस शख्स का पत्ता, शो से हुआ बाहर
TV Jan 23 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
होने वाला है बिग बॉस का फाइनल इविक्शन
'बिग बॉस 17' का फिनाले काफी करीब है। ऐसे में इस सीजन का फाइनल इविक्शन होने वाला है। इससे पहले ईशा मालवीय और आयशा खान घर से बाहर हो गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ने कही यह बात
अब मेकर्स ने 'बिग बॉस' का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वो कहते हैं, 100 दिन साथ में बिता दिए। मैंने पहले ही दिन कहा था, जो मेरे शो के लिए अच्छा होगा मैं उसकी तरफ बायस्ड रहूंगा।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस में बचे टॉप 5 कंटेस्टेंट
और अब जो 6 लोग थे मेरे शो के लिए अच्छे थे। अब आती है फैसले की घड़ी। अब 6 से 5 होने का वक्त आ गया है। फाइनल नॉमिनेशन की फाइनल इविक्शन शुरू होने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से उड़े घर वालों के होश
'द खबरी' के मुताबिक, जो सदस्य इस शो से बाहर हुआ है, वो अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हैं। वहीं विक्की का नाम सुनकर घर वालों के होश उड़ जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की के इविक्शन से लोग हुए हैरान
वहीं लोग भी हैरान हैं और कहते दिख रहे हैं कि अरुण टॉप 5 में हैं, ये सबसे बड़ा मजाक है। जहां एक ने कहा, 'ये क्या हुआ, मुझे लग रहा था अरुण जाएगा।'
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की के सपोर्ट में उतरे फैंस
वहीं कई लोगों ने कहा, विक्की टॉप 5 डिजर्व करते हैं, बिग बॉस ने गलत फैसला लिया है। कुछ ने तो ये भी कहा है कि विक्की ही बिग बॉस 17 का विनर बनना डिजर्व करते थे।