Bigg Boss 18: 11 कंटेस्टेंट कन्फर्म, इनमें 1 साउथ सुपरस्टार की साली भी
TV Sep 23 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:freepik
Hindi
बिग बॉस 18 अपडेट्स
टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन ताजा अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मेकर्स ने हाल ही में शो से जुड़ा नया प्रोमो शेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान बिग बॉस 18 के होस्ट
मेकर्स द्वारा जारी नए प्रोमो में रिवील हो गया है कि बिग बॉस 18 को इस भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। प्रोमो में सलमान शो की थीम बताते नजर आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
BB18 के 11 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
इसी बीच बिग बॉस तक के ट्विटर पर शो के 11 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में आप पार्टी की चाहत पांडे का नाम भी है।
Image credits: instagram
Hindi
BB18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम
बिग बॉस 18 में इस बार निया शर्मा, शोएब इब्राहिम,नायरा बनर्जी, मीरा देवस्थले, सायली सालुंखे, शांति प्रिया, अविनाश मिश्रा, देव चंद्रिमा सिंघा रॉय नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ स्टार की साली भी BB18 में
बिग बॉस 18 के कन्फर्म प्रतिभागियों की लिस्ट में साउथ स्टार महेश बाबू की साली शिल्पा शिरोडकर का नाम भी शामिल है। शिल्पा बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
BB18 के लिए 6 से चल रही बातचीत
वहीं, बिग बॉस 18 के लिए 6 स्टार्स से अभी बातचीत चल रही है। इनके नाम शहजादा धामी, जान खान, करन वीर मेहरा, ऋत्विक धनजानी, करम राजपाल और पद्मिनी कोल्हापुरे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कब है बिग बॉस 18 का प्रीमियर
बिग बॉस 18 के प्रीमियर की बात करें तो सामने आए नए प्रोमो में बताया गया है कि ये 6 अक्टूबर को होगा। इस बार शो की थीम भूत, वर्तमान और भविष्य होगा।