Hindi

जानिए किन 6 STARS की एंट्री से CID 2 की टीआरपी में आएगा उछाल

Hindi

सीआईडी का सीजन 2 होगा ऑन-एयर

सोनी टीवी का पॉपुलर शो सीआईडी का दूसरा सीजन जल्द ऑन एयर होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से सेलेब्स होंगे इस शो के सीजन 2 का हिस्सा..

Image credits: Social Media
Hindi

रोनित रॉय

खबरों के मुताबिक रोनित रॉय इस शो में एसीपी प्रद्युम्न के रोल में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मानव गोहिल

सीआईडी सीजन 2 में टीवी के पॉपुलर एक्टर मानव गोहिल इन्स्पेक्टर अभिजीत के रोल में दिखाई देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इकबाल खान

इकबाल खान शो में दया के रोल में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सुमित राघवन

वहीं कहा जा रहा है कि एक्टर सुमित राघव सीआईडी के सीजन 2 में फ्रेडरिक की भूमिका में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

कविता कौशिक

इसके साथ ही कविता कौशिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शो में व डॉक्टर तारिका के रोल में नजर आएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

जानिए कब शुरू होगा CID 2

आपको बता दें क्राइम शो सीआईडी का दूसरा सीजन नवंबर 2024 से ऑन एयर होने वाला है। इस खबर को सुनने के बाद दर्शक काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।

Image credits: Social Media

लीप के बाद यह होगी Anupamaa की कहानी, ऐसे आएंगे TWIST

Megha Barsenge धमाका: मेघा के जाल में ऐसे फंसेगा मनोज, पलटेगा पूरा गेम

Anupamaa Dhamakaa: इस वजह से इन 6 STARS का कटेगा शो से पत्ता

मुझे देखकर पैंट खोली और.. TV एक्ट्रेस ने बताई उस दिन की डरावनी कहानी