Hindi

बिग बॉस 19 में ये नया होस्ट लगाएगा 5 कंटेस्टेंट को फटकार, देखें लिस्ट

Hindi

कौन होस्ट करेगा वीकेंड का वार?

'बिग बॉस 19' को इस बार सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा इस लिए क्योंकि वो अपने द-बंग: द टूर रिलोडेड में बिजी हैं। ऐसे में इस वीकेंड का वार को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

गौरव खन्ना

शो में गौरव खन्ना कैप्टन तो बन गए हैं, लेकिन इसे हासिल करने के लिए उन्होंने पूरे घर को एलिमिनेट कर दिया। साथ ही राशन भी दांव पर लगा दिया। ऐसे में रोहित ने उनकी जमकर क्लास लगाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फरहाना भट्ट

शो में फरहाना भट्ट के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में रोहित शेट्टी उन्हें भी खूब फटकार लगाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अमाल मलिक

अमाल मलिक के भी इस हफ्ते फरहाना भट्ट के साथ काफी झगड़े देखने को मिले। यहां तक कि उन्होंने उनकी खाने की थाली भी छीन ली थी। ऐसे में रोहित उनकी भी जमकर क्लास लगाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अशनूर कौर

अभिषेक बजाज के जाने के बाद से अशनूर कौर भी काफी शांत हो गई हैं। ऐसे में रोहित उन्हें अपना गेम अच्छे से खेलने के लिए कहेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मालती चाहर चौधरी

मालती चाहर चौधरी ने शुरुआत में तो 'बिग बॉस 19' में खूब हंगामा किया, लेकिन अब वो काफी शांत हो गई है। ऐसे में रोहित शेट्टी उन्हें भी जागने के लिए कहेंगे।

Image credits: Instagram

TRP के मामले फिर फूटी 'बिग बॉस 19' की किस्मत, जानिए बाकी शोज का हाल

कौन है ये एक्ट्रेस, कैंसर सर्जरी में काटा गया जिसका 22 फीसदी लिवर?

Bigg Boss 19 से भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की 10 खूबसूरत PHOTOS

नागिन से 7 हीरोइनों की चमकी किस्मत, जानिए अब शो में हुई किसकी एंट्री?