Hindi

कौन है ये एक्ट्रेस, कैंसर सर्जरी में काटा गया जिसका 22 फीसदी लिवर?

Hindi

दीपिका कक्कड़ ने की कैंसर पर बात

'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल्स से पॉपुलर हुईं दीपिका कक्कड़ की मानें तो जब उनकी कैंसर की सर्जरी हुई तो डॉक्टर्स को उनके लिवर का 22 फीसदी हिस्सा हटाना पड़ा। पढ़ें पूरी अपडेट…

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

दीपिका कक्कड़ के लिवर का 22 फीसदी हिस्सा हटाया आया

दीपिका कक्कड़ ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि डॉक्टर्स ने कैंसर की सर्जरी के दौरान उनके लिवर का 22 फीसदी हिस्सा हटाया।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

कितना फ़ैल चुका था दीपिका कक्कड़ का कैंसर

दीपिका ने बताया कि पिछली बार जब उन्होंने FAPI टेस्ट कराया तो उनके शरीर में कहीं और कैंसर की कोशिकाएं नहीं मिलीं। निकाले गए 22 फीसदी लिवर में 11 सेम. का ट्यूमर भर मिला।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

दीपिका कक्कड़ की कंडीशन पर रखी जा रही नज़र

दीपिका के मुताबिक़, ब्लड और ट्यूमर मार्कर टेस्ट के जरिए वे सतत रूप से अपनी कंडीशन पर नज़र रख रही हैं और उनके हर टेस्ट नॉर्मल आ रहा है। हालांकि, वे ओरल टार्गेटेड थैरेपी ले रही हैं।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

कब तक चलेगा दीपिका कक्कड़ का इलाज

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि ओरल टार्गेटेड थैरेपी कीमोथैरिपी की तरह ही है और इसके जरिए उनका इलाज दो साल तक चलेगा। साथ ही समय-समय पर वे अपनी स्कैनिंग भी कराएंगी।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

दीपिका कक्कड़ को कैसे हुआ कैंसर?

दीपिका कक्कड़ की मानें तो ना तो वे जानती हैं और ना ही डॉक्टर्स यह स्पष्ट कारण पता कर पाए कि उन्हें लिवर कैंसर कैसे हुआ। क्योंकि वे हेल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं। कभी स्मोकिंग नहीं की।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

क्या होती है FAPI स्कैनिंग?

दीपिका के मुताबिक़, FAPI स्कैनिंग CT स्कैन जैसा होता है, जिसके जरिए शरीर में कैंसर की कोशिकाओं का पता किया जाता है। इससे पता चलता है कि कैंसर कितना फ़ैल चुका है।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar
Hindi

कौन हैं दीपिका कक्कड़?

39 साल की दीपिका TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो 'ससुराल सिमर का' जैसे शो में दिखीं और 'बिग बॉस 12' की विनर रहीं। उन्होंने एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है। वे एक बच्चे की मां हैं।

Image credits: Instagram@Deepika Kakar

Bigg Boss 19 से भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी की 10 खूबसूरत PHOTOS

नागिन से 7 हीरोइनों की चमकी किस्मत, जानिए अब शो में हुई किसकी एंट्री?

TV TRP Report: YRKKH की हालत हुई खराब, जानें बाकी शोज का कैसा रहा हाल

Laughter Chefs 3: एक एपिसोड की कितनी फीस लेंगे ये 14 कंटेस्टेंट्स?