'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल्स से पॉपुलर हुईं दीपिका कक्कड़ की मानें तो जब उनकी कैंसर की सर्जरी हुई तो डॉक्टर्स को उनके लिवर का 22 फीसदी हिस्सा हटाना पड़ा। पढ़ें पूरी अपडेट…
दीपिका कक्कड़ ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि डॉक्टर्स ने कैंसर की सर्जरी के दौरान उनके लिवर का 22 फीसदी हिस्सा हटाया।
दीपिका ने बताया कि पिछली बार जब उन्होंने FAPI टेस्ट कराया तो उनके शरीर में कहीं और कैंसर की कोशिकाएं नहीं मिलीं। निकाले गए 22 फीसदी लिवर में 11 सेम. का ट्यूमर भर मिला।
दीपिका के मुताबिक़, ब्लड और ट्यूमर मार्कर टेस्ट के जरिए वे सतत रूप से अपनी कंडीशन पर नज़र रख रही हैं और उनके हर टेस्ट नॉर्मल आ रहा है। हालांकि, वे ओरल टार्गेटेड थैरेपी ले रही हैं।
दीपिका कक्कड़ ने बताया कि ओरल टार्गेटेड थैरेपी कीमोथैरिपी की तरह ही है और इसके जरिए उनका इलाज दो साल तक चलेगा। साथ ही समय-समय पर वे अपनी स्कैनिंग भी कराएंगी।
दीपिका कक्कड़ की मानें तो ना तो वे जानती हैं और ना ही डॉक्टर्स यह स्पष्ट कारण पता कर पाए कि उन्हें लिवर कैंसर कैसे हुआ। क्योंकि वे हेल्दी लाइफस्टाइल जीती हैं। कभी स्मोकिंग नहीं की।
दीपिका के मुताबिक़, FAPI स्कैनिंग CT स्कैन जैसा होता है, जिसके जरिए शरीर में कैंसर की कोशिकाओं का पता किया जाता है। इससे पता चलता है कि कैंसर कितना फ़ैल चुका है।
39 साल की दीपिका TV की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो 'ससुराल सिमर का' जैसे शो में दिखीं और 'बिग बॉस 12' की विनर रहीं। उन्होंने एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है। वे एक बच्चे की मां हैं।