Hindi

नागिन से 7 हीरोइनों की चमकी किस्मत, जानिए अब शो में हुई किसकी एंट्री?

Hindi

मौनी रॉय

एकता कपूर के शो 'नागिन' के पहले और दूसरे सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाकर तहलका मचा दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति ने 'नागिन' के तीसरे सीजन में किरदार बेला/श्रावणी, शेषनाग वंश की नागरानी का रोल प्ले किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

निया शर्मा

निया शर्मा को 'नागिन 4' में देखा गया था। इस शो के जरिए उन्होंने फैंस को खूब इम्प्रेस किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी ने 'नागिन' के 3, 4, 5 और 6 में काम किया था। उन्हें लोगों ने विशाखा के रूप में खूब पसंद किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सुरभि चंदना

'नागिन 5' में सुरभि चंदना नागिन के रूप में दिखाई दी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

तेजस्वी प्रकाश

'बिग बॉस 15' जीतने के बाद एकता कपूर ने तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन 6' में लिया। उनकी उपस्तिथी ने शो में चार चांद लगा दिए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान

हिना खान ने 'नागिन 5' में नागेश्वरी की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चाहर चौधरी

वहीं अब कुछ समय पहले खुलासा हुआ है कि 'नागिन' के सातवें सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी को लीड रोल में दिखाई देंगी।

Image credits: Instagram

TV TRP Report: YRKKH की हालत हुई खराब, जानें बाकी शोज का कैसा रहा हाल

Laughter Chefs 3: एक एपिसोड की कितनी फीस लेंगे ये 14 कंटेस्टेंट्स?

वो 7 चहीते सितारे जो हुए TV से छूमंतर, अब फैंस कर रहे कमबैक का इंतजार

KBC 17:अमिताभ CG के कपल की इस बात से हो गए इम्प्रेस, बुलाया घर