Bigg Boss OTT 3 में यह 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, हुआ जमकर बवाल
Hindi

Bigg Boss OTT 3 में यह 6 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, हुआ जमकर बवाल

पायल मलिक हुईं घर से बेघर
Hindi

पायल मलिक हुईं घर से बेघर

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में शो में दूसरा नॉमिनेशन हुआ, जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक घर बेघर हो गईं।

Image credits: Social Media
बिग बॉस ने दिया यह आदेश
Hindi

बिग बॉस ने दिया यह आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में बुलाया गया और आपस में मिलकर फैसला लेते हुए किसी एक को नॉमिनेट करने का आदेश दिया गया।

Image credits: Social Media
ऐसे हुआ नॉमिनेशन टॉस्क
Hindi

ऐसे हुआ नॉमिनेशन टॉस्क

ऐसे में दीपक चौरसिया-अरमान मलिक ने विशाल पांडे, साई केतन राव-सना सुल्तान ने शिवानी कुमारी, रणवीर शौरी-नैजी ने चंद्रिका दीक्षित, चंद्रिका दीक्षित-शिवानी कुमारी ने मुनीषा खटवानी।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों की शो में हुई बहस

वहीं सना मकबूल-लवकेश ने नैजी को नॉमिनेट किया। वहीं पौलमी दास और मुनीषा की आपस में सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में दोनों की बहस हुई और उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

यह 6 कंटेस्टेंट्स हुए शो से नॉमिनेट

ऐसे में शो में 6 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हुए, जो हैं पौलमी दास, शिवानी कुमारी, नैजी, मुनीषा खटवानी, विशाल पांडे और चंद्रिका दीक्षित शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, ये लिस्ट अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन इस हफ्ते इन लोगों पर नॉमिनेशन की तलवार लटक सकती है। वहीं अब देखना खास होगा कि इनमें से कौन घर से बेघर होगा।

Image credits: Social Media

2 पत्नियों में से 1 BBOTT 3 से बाहर, आखिर क्यों सबसे ज्यादा खुश पति?

ये 10 शो TV पर लंबे चले, एक 36, एक 42 तो एक 57 साल से लगातार चल रहा

Rasika सिंपल लुक में हुईं स्पॉट, आसान नहीं था Mirzapur की बीना बनना

BB OTT 3 : कंटेस्टेंट ने इस वजह से बदला सरनेम, इमोशनल हुए D Chaurasia