Hindi

2 पत्नी के पति की Bigg Boss OTT 3 में खुली पोल, सुनकर घरवाले सदमे में

Hindi

अनिल कपूर का शो Bigg Boss OTT 3

अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू हो चुका है। शो शुरू हुए अभी कुछ दिन हुए है और इसमें एलिमिनेशन प्रोसेस भी देखने को मिल गई।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो

बिग बॉस ओटीटी 3 से जुड़े नए प्रोमो सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल चौंकाने वाले खुलासे कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

BBOTT3 में क्या बताया पायल ने

सामने आए बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो में पायल मलिक ने पति अरमान मलिक और बेस्ट फ्रेंड कृतिका की शादी को लेकर खुलासा करती दिख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक का BBOTT3 प्रोमो

बिग बॉस ओटीटी 3 के नए प्रोमो में पायल मलिक ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्हें पति और अपनी दोस्त की शादी के बारे में पता चला था। साथ ही वे रोती भी नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

पति से मिला धोखा, रोई पायल मलिक

नए प्रोमो में पायल मलिक उस दिन के बारे में बता करती नजर आ रही है, जब उनकी दोस्त कृतिका ने उनके पति अरमान मलिक से शादी की थी। बताते-बताते पायल रोती भी नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक के सामने पति के धोखे का खुलासा

BBOTT3 के नए प्रोमो में सभी रूम में बैठे हैं, पायल मलिक ने बताया- एक दिन मैं बाहर थी और ये दोनों साथ थे। अरमान का फोन आया और बोला गुड न्यूज है। मैं समझ गई कि दूसरी शादी कर ली है।

Image credits: instagram
Hindi

पायल मलिक की बात सुनकर सभी चौंके

पायल मलिक ने जैसे ही पति अरमान मलिक की दूसरी शादी का खुलासा किया तो सुनकर सभी चौंक गए और यकीन नहीं कर पाए। कुछ तो सदमे में चले गए।

Image credits: instagram
Hindi

कैसा रहा पायल मलिक के पति का रिएक्शन

बिग बॉस ओटीटी 3 के अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि पायल मलिक द्वारा पति के धोखे का खुलासा करने के बाद अरमान मलिक का रिएक्शन कैसा था। आने वाले शो काफी दिलचसप होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कहां देख सकते हैं Bigg Boss OTT 3

अनिल कपूर के शो Bigg Boss OTT 3 को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। शो में करीब 15-16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें एक एलिमिनेट हो चुका है।

Image credits: instagram

Anupamaa Maha Drama: अनुज के सामने ऐसे खुली श्रुति की पोल, देगा यह सजा

Bigg Boss OTT 3 Highlight: रणवीर शौरी ने शो में इस महिला को लगाई लताड़

TRP REPORT: लीप के बाद GHKKPM का हुआ यह हाल, TMKOC ने ऐसे मचाया धमाल

GHKKPM TWIST 7 साल के लीप के बाद यह शख्स होगा सवी की लाइफ में नया विलन