Hindi

कौन है ये एक्टर जो कहलाता है TV का शाहरुख खान, करोड़ों का है मालिक

Hindi

धीरज धूपर ने अपने दम पर कमाया नाम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाम कमाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स है, जो अपने दम पर नाम कमा रहे हैं। इन्हीं में से एक है धीरज धूपर।

Image credits: instagram
Hindi

धीरज धूपर का सपना पूरा

धूरज धूपर ने स्कूल में मॉडल बनने का सपना देखा था। वह अब टेलीविजन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइल-लुक के लिए फेमस धीरज धूपर

धीरज धूपर न केवल अपने स्टाइलिश-लुक के लिए बल्कि कुछ सबसे पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाली टीवी शोज में अपनी अदाकारी के लिए भी जाने जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

धीरज धूपर का खुलासा

धीरज धूपर ने एक बार पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह 8वीं में थे तब से वह एक मॉडल बनना चाहते थे, लेकिन हाईट के कारण ऐसा नहीं हो सका।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग के लिए धीरज धूपर ने छोड़ी जॉब

धीरज धूपर ने खुलासा किया था कि उन्होंने एयरलाइंस में केबिन क्रू के रूप में काम किया था लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे मिला धीरज धूपर को पहला ब्रेक

इसी इंटरव्यू में धीरज धूपर ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें पहला ब्रेक मिला था और उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। फेसबुक पर देखकर उन्हें कॉल आया था।

Image credits: instagram
Hindi

धीरज धूपर का डेब्यू

धीरज धूपर ने शो मात पिता के चरणों में स्वर्ग से अपनी शुरुआत की थी। वे कुकुम भाग्य, ससुराल सिमर का, शेरदिल शेरगिल, नागिन, सौभाग्यवती भव जैसे सीरियलों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

धीरज धूपर की प्रॉपर्टी

पहले असाइनमेंट के लिए धीरज धूपर को 25000 रुपए मिले थे। अब वे टीवी शो के एक एपिसोड से 2 लाख रुपए कमाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

टेलीविजन का 'शाहरुख खान'

धीरज धूपर रियलिटी डांस शो झलक दिखला जा के पिछले सीजन में दिखे थे। उनके प्रदर्शन से इम्प्रेस हो जज करन जौहर ने उन्हें 'टेलीविजन का शाहरुख खान' कहा था।

Image credits: instagram

YRKKH में Big DHAMAKA: अभिरा-अरमान की जिंदगी में आएगा भयानक तूफान

Anupamaa MAHA Twist: किसे घर से बाहर फेंकेगा अनुज, अनु को लगेगा झटका

GHKKPM के Twist: ऐसे होगा सवि को ईशान से प्यार

पार्टी में दिखना है बोल्ड, तो रीक्रिएट करें माहिरा शर्मा के यह 8 लुक्स