YRKKH में Big DHAMAKA: अभिरा-अरमान की जिंदगी में आएगा भयानक तूफान
TV Nov 26 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिशता क्या कहता है में Twists
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो ये रिशता क्या कहता है को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही और मेकर्स माइंड गेम खेलने की तैयार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिशता क्या कहता है में जनरेशन गेप
टीवी सीरियल ये रिशता क्या कहता है में अब जनरेशन गेप आ गया है और इसमें कई धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिशता क्या कहता है के मेकर्स का प्लान
ये रिशता क्या कहता है शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नए प्लान्स बना रहे हैं, ताकि दर्शक इससे जुड़े।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिशता क्या कहता है में महाड्रामा
ये रिशता क्या कहता है के आने वाले एपिसोड में महाड्रामा देखने को मिलेगा। इसमें अरमान को बचाने के लिए अक्षरा को गोली लग जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षरा की हो जाएगी मौत
ये रिशता क्या कहता है के अपकमिंग शो में देखने मिलेगा कि अक्षरा की मौत हो जाएगी। वो मौत से पहले अरमान से अभिरा का ख्याल रखने का वादा लेगी।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान से अक्षरा लेगी शादी का वादा
अक्षरा को डर है कि युवराज, अभिरा की जिंदगी बर्बाद कर देगा। वो अरमान से रिक्वेस्ट करेगी अभिरा से शादी कर ले ताकि युवराज का उसका पीछा छोड़ दे।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान-अभिरा का शादी और जिंदगी में तूफान
अरमान अपनी गुरु अक्षरा को दिया वादा निभाएगा और अभिरा से मंदिर में शादी कर लेगा। इस शादी के बाद दोनों की जिंदगी में क्या तूफान आएगा, ये देखना मजेदार होगा।
Image credits: instagram
Hindi
आखिर क्या होगा युवराज का अगला कदम
अरमान-अभिरा अपनी शादी को छुपाकर रखेंगे, लेकिन सच सामने आ जाएगा। शादी की बात जानकर युवराज क्या कदम उठाएगा, इस पर सस्पेंस बना है।