अनन्या पांडे-वीर दास तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Call Me Bae के स्टार्स
Hindi

अनन्या पांडे-वीर दास तक, कितने पढ़े-लिखे हैं Call Me Bae के स्टार्स

अनन्या पांडे
Hindi

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने लॉस एंजेलिस की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Social Media
वीर दास
Hindi

वीर दास

वीर दास ने देहरादून में पढ़ाई करने के बाद बैचलर की डिग्री नोक्स कॉलेज इल्लीनोज से पूरी की है।

Image credits: Social Media
विहान सामत
Hindi

विहान सामत

विहान सामत ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करने के बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण सूद

वरुण सूद ने नई दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

लिसा मिश्रा

लिसा मिश्रा एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने ब्लूमिंगटन, इलिनोइस में इलिनोइस वेस्लीयन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरफतेह पीरजादा

गुरफतेह पीरजादा ने गुरुग्राम के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल अरावली से पढ़ाई करने के बाद मेरठ से ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

निहारिका दत्त

निहारिका ने मुंबई के ड्रामा स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और फिर उसके बाद उन्होंने थिएटर में काम करना शुरू किया।

Image credits: Social Media

ये 10 वेब सीरीज मचा रहीं धमाल! अनन्या की Call Me Bae को मिले इतने व्यू

YRKKH Spoiler Alert: अभीरा की यह सच्चाई आई सबके सामने, हुआ खूब हंगामा

OTT किंग है पंकज त्रिपाठी पर सबसे महंगा STAR कौन? देखें TOP 8 की लिस्ट

GHKKPM MAHA Spoiler: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट