YRKKH Spoiler Alert: अभीरा की यह सच्चाई आई सबके सामने, हुआ खूब हंगामा
TV Sep 10 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से बिगड़ी मनीष की तबीयत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मनीष गोयनका को पता चल गया है कि अभीरा, अक्षरा की बेटी है। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा के परिवार को खोजेगा अरमान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा से उसके परिवार के बारे में पूछेगा और उन लोगों का पता लगाने की बात कहेगा, लेकिन अभीरा ऐसा करने से मना कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दादी सा चलेंगी नई चाल
वहीं दादी सा कहेगी आखिरी रस्म में अभीरा और उसकी आखिरी जंग होगी और इससे उसे परिवार की अहमियत पता चलेगी, जिससे वो कभी घर छोड़कर जाने का नहीं सोचेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीष गोयनका उठाएगा यह खास कदम
इसके बाद दादी सा, अभीरा से उसकी फैमिली के बारे में पूछेंगी, तभी घर में मनीष गोयनका आएगा और अभीरा की मामा भात की रस्म करने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स जड़ेगा अभीरा को थप्पड़
फिर मनीष गोयनका से सभी सवाल करेंगे, तो वो गुस्से में कहेगा कि अभीरा, अक्षरा कि बेटी है। वहीं इस बात से रूही को झटका लग जाएगा। ऐसे में वो अभीरा को थप्पड़ मार देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही को लगेगा झटका
इसके बाद रूही रोते हुए अभीरा को खूब खरी खोटी सुनाएगी। यहां तक कि रूही, अभीरा की मां अक्षरा को उसकी मां का खूनी तक बोल देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
यह बातें सुनने के बाद अभीरा टूट जाती है और शादी तोड़कर भाग जाती है। ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान और अभीरा की शादी कैसे हो पाएगी।