GHKKPM MAHA Spoiler: शो में होगा इस शख्स का एक्सीडेंट
TV Sep 09 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
यह शख्स लगाता है रजत पर गंभीर आरोप
गुम है किसी के प्यार में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रजत नशे की हालत में आशिका के घर जाता है। ऐसे में आशिका, रजत पर गंभीर आरोप लगाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी करेगी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करेगी। ऐसे में सभी लोग बप्पा को लेने जाएंगे। इस दौरान सभी लोग महाराष्ट्रियन लुक में जमकर डांस करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स का होगा एक्सीडेंट
इस बीच सई का भयंकर एक्सीडेंट हो जाएगा। ऐसे में सई को रजत और सवी अस्पताल लेकर जाएंगे और उसे मौत के मुंह से बाहर ले आएंगे। वहीं अर्श फिर से रजत के कान भरने की कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत करेगा यह फैसला
हालांकि, रजत परिवार के सामने अर्श को कुछ नहीं कह पाएगा। वहीं वैजू, सई को खून देकर उसकी जान बचा लेगी। इसी बीच रजत, राणा और वैजू की मदद करने का फैसला करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी ऐसे बचाएगी रजत की जान
रजत का राणा और वैजू के साथ गुंडों के साथ आमना सामना होगा। हालांकि, गुंडे रजत और राणा को किडनैप कर लेंगे। ऐसे में सवी उन गुंडों पर हमला करेगी और रजत की जान बचाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद सवी-रजत सई को घर वापस ले आएंगे। ऐसे में अब देखना खास होगा कि रजत और सवी की लव स्टोरी कैसे शुरू होगी।