Hindi

GHKKPM Spoiler: जानिए ईशान क्यों हुआ इमोशनल

Hindi

फिर कॉलेज नहीं ज्वाइन करेगी सवि

गुम है किसी के प्यार में में लगातार ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि को भोंसले कॉलेज छोड़ने से रोकता है, लेकिन वो कॉलेज ज्वाइन करने से मना कर देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को मनाएगा ईशान

वहीं सुरेखा और यशवंत बहुत नहीं चाहते हैं कि सवि अब उनके या ईशान के जीवन का हिस्सा बने, लेकिन ईशान कुछ भी करके सवि को रोकने में लगा रहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि-बाजीराव की हुई दोस्ती

अब शो में दिखाया जाएगा कि जब ईशान अपने दोस्त बाजीराव से मिलने के लिए जाएगा तो वो यह देखकर चौंक जाएगा कि सवि और बाजीराव अच्छे दोस्त बन गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को इस वजह से होगी जलन

फिर बाजीराव ईशान को छोड़कर सवि को छोड़ने घर आएगा और उससे हाथ मिलाएगा। ये सब देखकर ईशान जल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान क्यों हुआ परेशान

इसके बाद ईशान, सवि को लेकर बहुत परेशान होगा। अक्का साहिब के पूछने पर वह बताएगा कि सवि कॉलेज छोड़कर जा रही है। इस बात से अक्का साहिब बहुत खुश हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को मनाने की प्लानिंग करेगा ईशान

दूसरी ओर सवि और हरिणी रामटेक के लिए निकलने की तैयारी करेंगी। वहीं ईशान अपने दोस्त के साथ सवि को मनाने का प्लानिंग करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान हो जाएगा भावुक

इसके बाद ईशा, ईशान को कॉल करके कहेगी कि किसी से माफी मांगने में देर नहीं करनी चाहिए। ईशा कहेगी कि अगर कभी मां की याद आ जाए तो कॉल कर ले. इस बात को सुनकर ईशान इमोशन हो जाएगा।

Image credits: Social Media

YRKKH Twist: ये शख्स करेगा अक्षरा की बेटी की परवरिश

बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, 3 दिन की फीस थी प्राइज मनी से भी डबल

मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं रेखा, दो एक्ट्रेस के लिए डब कर चुकी हैं आवाज़

GHKKPM के 4 धांसू Twist: ऐसे होगी ईशान-सवि की शादी