Hindi

GHKKPM के 4 धांसू Twist: ऐसे होगी ईशान-सवि की शादी

Hindi

सवि हुई रस्टिकेट

'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि भोसले कॉलेज के मेंबर्स ने बिना किसी उचित जांच के सवि को कॉलेज से निकाल दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान दिलाएगा सवि को न्याय

वहीं अब दिखाया जाएगा कि ईशान सवि को न्याय दिलाएगा और उसकी पूरे कॉलेज के सामने तारीफ भी करेगा, क्योंकि उसने अपनी एग्जाम में सभी सवालों के सही जवाब दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इसे सख्त सजा देगा ईशान

इसके साथ ही, वो दुर्वा और उसके ग्रूप को सख्त सजा भी देगा। यहां तक ​​कि वो सवि के रस्टिकेशन को भी कैंसिल कर देगा और उसे वापस कॉलेज आने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फिर कॉलेज में एंट्री नहीं करेगी सवि

इस बीच सवि फिर से कॉलेज आने से मना कर देगी। वो मन में सोचेगी कि अगर वापस गई तो सभी लोग आने वाले दिनों में फिर से उसका अपमान करेंगे और उस पर तरह-तरह के आरोप लगाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी सवि-ईशान की दोस्ती

वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि ईशान और सवि कि दोस्ती हो जाएगी और ईशान, सवि की पढ़ाई और उसके सपने तक पहुंचने में उसकी मदद करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि-ईशान की शुरु हो जाएगी लव स्टोरी

वहीं कहा जा रहा है कि इस दौरान सवि और ईशान की लव स्टोरी भी शुरू हो जाएगी और फिर कुछ दिनों बात दोनों शादी कर लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

अब देखना खास होगा कि ईशान और सवि के इस रिश्ते पर अक्का साहिब और सुरेखा कैसे रिएक्ट करेंगे। वहीं इसके बाद ईशा, ईशान के करीबा आ पाएगी या नहीं?

Image credits: Social Media

YRKKH 5 Big Twist: अभिमन्यु के साथ इस शख्स की भी हो जाएगी मौत

TRP चार्ट में मचने वाला है हड़कंप, गेम बिगाड़ने आ रहे 9 NEW TV SHOWS

वो 8 वजह जिसके कारण सुपरफ्लॉप हो सकता है सलमान खान का BIGG BOSS 17

Bigg Boss कंटेस्टेंट को फॉलो करने होते हैं ये सख्त नियम