GHKKPM के 4 धांसू Twist: ऐसे होगी ईशान-सवि की शादी
TV Oct 09 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि हुई रस्टिकेट
'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि भोसले कॉलेज के मेंबर्स ने बिना किसी उचित जांच के सवि को कॉलेज से निकाल दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान दिलाएगा सवि को न्याय
वहीं अब दिखाया जाएगा कि ईशान सवि को न्याय दिलाएगा और उसकी पूरे कॉलेज के सामने तारीफ भी करेगा, क्योंकि उसने अपनी एग्जाम में सभी सवालों के सही जवाब दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
इसे सख्त सजा देगा ईशान
इसके साथ ही, वो दुर्वा और उसके ग्रूप को सख्त सजा भी देगा। यहां तक कि वो सवि के रस्टिकेशन को भी कैंसिल कर देगा और उसे वापस कॉलेज आने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
फिर कॉलेज में एंट्री नहीं करेगी सवि
इस बीच सवि फिर से कॉलेज आने से मना कर देगी। वो मन में सोचेगी कि अगर वापस गई तो सभी लोग आने वाले दिनों में फिर से उसका अपमान करेंगे और उस पर तरह-तरह के आरोप लगाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी सवि-ईशान की दोस्ती
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि ईशान और सवि कि दोस्ती हो जाएगी और ईशान, सवि की पढ़ाई और उसके सपने तक पहुंचने में उसकी मदद करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान की शुरु हो जाएगी लव स्टोरी
वहीं कहा जा रहा है कि इस दौरान सवि और ईशान की लव स्टोरी भी शुरू हो जाएगी और फिर कुछ दिनों बात दोनों शादी कर लेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
अब देखना खास होगा कि ईशान और सवि के इस रिश्ते पर अक्का साहिब और सुरेखा कैसे रिएक्ट करेंगे। वहीं इसके बाद ईशा, ईशान के करीबा आ पाएगी या नहीं?