Hindi

YRKKH 5 Big Twist: अभिमन्यु के साथ इस शख्स की भी हो जाएगी मौत

Hindi

अक्षरा-अभिमन्यु की होने वाली है शादी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले दिनों में खूब ट्विस्ट आने वाले हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यु की शादी होने वाली है। इससे सभी काफी खुश हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हुई बेहोश

शो में अक्षरा-अभिमन्यु बैठते हैं, वैसे ही अक्षरा बेहोश हो जाती है और इससे हर कोई परेशान हो जाता है। वहीं आरोही, अक्षरा की प्रेग्नेंसी की बात को छुपाने की कोशिश करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु करेगा अक्षरा को सपोर्ट

अब शो में दिखाया जाएगा कि सबको अक्षरा की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल जाएगा और मंजिरी, अक्षरा के बच्चे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होगी, लेकिन अभिमन्यु अक्षरा का साथ देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मां को कैसे मनाएगा अभिमन्यु

अभिमन्यु भगवान का शुक्रिया अदा करेगा कि उसे अब अक्षरा और अभिनव के बच्चे की देखभाल करने का मौका मिला है। अब देखना खास होगा कि वो अपनी मां मंजिरी को इसके लिए कैसे मनाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिमन्यु की कार का होगा एक्सीडेंट

वहीं शो में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अक्षरा, अभि का इंतजार करेगी। वहीं अबीर और अभिमन्यु जैसे ही घर से निकलेंगे वैसे ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों की हो जाएगी मौत

उसके बाद अक्षरा बेटी को जन्म देगी। ये सब अभिमन्यु-अबीर की मौत के बाद होगा। वो खुद को अकेले संभालेगी और बेटी को जन्म देने के बाद अक्षरा की भी मौत हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

नए रोल में नजर आएंगी प्रणाली राठौड़

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रणाली राठौड़ शो नहीं छोड़ेगी। वह सीरियल में अक्षरा की बेटी नायरा की भूमिका निभाएंगी।

Image credits: Social Media

TRP चार्ट में मचने वाला है हड़कंप, गेम बिगाड़ने आ रहे 9 NEW TV SHOWS

वो 8 वजह जिसके कारण सुपरफ्लॉप हो सकता है सलमान खान का BIGG BOSS 17

Bigg Boss कंटेस्टेंट को फॉलो करने होते हैं ये सख्त नियम

22 साल की TV एक्ट्रेस के SRK,अमिताभ से ज्यादा फॉलोअर्स,चौंका देगी कमाई