YRKKH Twist: ये शख्स करेगा अक्षरा की बेटी की परवरिश
TV Oct 10 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अक्षरा-अभिमन्यु की होने वाली है शादी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की तैयारियां चल रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा को पता चलेगी सच्चाई
अब शो में दिखाया जाएगा कि आरोही, अक्षरा को बताएगी कि वो प्रेनेंट हैं। ये बात सुनकर वो शॉक रह जाएगी। वहीं वो अभिनव के साथ बिताए दिनों को याद करने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा सबको बताएगी अपनी प्रेग्नेंट होने की बात
फिर अक्षरा अभिमन्यु को बता देगी कि वो प्रेग्नेंट है। इतना ही नहीं अक्षरा, अभिमन्यु के साथ बाहर आकर सबको बताएगी कि वो प्रेग्नेंट है। ये बात सुनकर मंजरी भड़क जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा सुनेगी खरी खोटी
इसके बाद मंजरी कहेगी कि इतना बड़ा झूठ कोई कैसे बोल सकता है। इसके बाद सभी लोग अक्षरा को उल्टा सीधा सुनाने लगेंगे। तब अभिमन्यु सबको शांत करवाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभि से नाराज हो जाएगी मंजरी
फिर अभिमन्यु उस बच्चे को अपना नाम देने का फैसला करेगा, जैसे अभिनव ने अभीर के साथ किया था, लेकिन मंजिरी अभिमन्यु के फैसले से नाराज हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु की कार का होगा एक्सीडेंट
वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु और अबीर जैसे ही वेन्यू तक पहुंचने के लिए कार में बैठेंगे, वैसे ही उनकी कार का एक्सीडेंट हो जाएगा और उनकी मौत हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षरा देगी बेटी को जन्म
इसके बाद अक्षरा एक बेटी को जन्म देगी और आरोही अपनी बहन की जिंदगी बर्बाद करने के लिए खुद को दोषी मानेगी। वो अपनी बेटी रूही और अक्षरा की बेटी की जिम्मेदारी लेगी।