GHKKPM में सवि इस शख्स को मारने जा रही गोली, शो में आए 4 Twist
TV Jan 11 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि के परिवार की हुई मौत
'गुम है किसी के प्यार में' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सम्रद्ध ने सवि की पूरी फैमिली को मार डालेगा, जिसकी वजह से सवि का बुरा हाल होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को हुआ इस बात का गिल्ट
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान काफी गिल्ट में आ जाएगा कि उसकी वजह से सवि अनाथ हो गई है। ऐसे में ईशान, सवि को सच बताने की कोशिश करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
हारिणी की ऐसे बची जान
इस बीच डॉक्टर ईशान को बताते हैं कि हारिणी की सांसें चल रही हैं। ऐसे में सवि, हारिणी की हालत देखने के लिए दौड़ती है। इस वजह से ईशान, सवि को कुछ नहीं बता पाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को इस वजह से आया गुस्सा
फिर ईशान की इस गलती के बारे में जैसे ही सवि को पता चलेगा, वैसे ही सवि का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। फिर गुस्से में सवि, सम्रद्ध की कनपटी पर बंदूक तान देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि लेगी सम्रद्ध की जान
हालांकि, ईशान सवि को सम्रद्ध की जान नहीं लेने देगा। ईशान ऐलान करेगा कि अब से वो सवि की सारी जिम्मेदारी उठाएगा और फिर वो सवि से शादी करने का फैसला लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
हारिणी बताएगी सवि को पूरा सच
फिर जब सवि-ईशान की शादी हो जाएगी उसके बाद हारिणी को होश आएगा। होश आते ही हारिणी, ईशान का सच सवि को बता देगी, जिसे सुन सवि बौखला जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
हारिणी बताएगी कि कैसे ईशान को बचाते हुए परिवार की जान गई है। ये बात जानने के बाद सवि ईशान भी दुश्मन बन जाएगी। अब देखना खास होगा कि सवि-ईशान की लवस्टोरी कैसे शुरू होगी।