Hindi

TWIST: GHKKPM में ईशान को पाने के लिए इस शख्स से हाथ मिलाएगी रीवा

Hindi

ईशान करेगा सवि की मदद

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान ने सवि से वादा किया है कि उसे आगे की पढ़ाई में मदद करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा लेगी यह फैसला

अब शो में दिखाया जाएगा कि रीवा फैसला लेगी कि वो ईशान के गुस्से को खत्म करके ही रहेगी। रीवा दवा करती है कि इस महीने के अंदर ईशान उसका हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग बनाएंगे सवि के खिलाफ प्लान

ईशान को हासिल करने के लिए रीवा, अक्का साहेब से हाथ मिलाएगी। फिर सुरेखा-रीवा मिलकर सवि के खिलाफ साजिश रचेंगी और कुछ प्लान बनाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सबको पता चलेगा ईशा-ईशान का रिश्ता

सुरेखा-रीवा ये खबर फैला देंगी कि ईशान के गुस्से के पीछे ईशा का हाथ है। ऐसे में सबको पता चल जाएगा कि ईशान-ईशा का क्या रिश्ता है। ऐसे में ईशान की खूब बदनामी होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सुरेखा ने चली यह चाल

मीडिया के सामने सुरेखा भी खूब ड्रामा करेगी। सुरेखा दिखाएगी कि सवि की वजह से उसके परिवार का नाम बदनाम हो रहा है। सुरेखा के कहने पर लोग ईशान के सामने सवि का नाम लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को पता चली पूरी सच्चाई

इस स्कैंडल से सवि का नाम जुड़ते ही ईशान को गुस्सा हो जाएगा। एक बार फिर ईशान, सवि को गलत समझने लगेगा। ऐसे में यह बात सवि को भी पता चलेगी और वो हैरान रह जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

खुद को साबित करने के लिए सवि, रीवा के पीछे लग जाएगी। अब देखना खास होगा कि इस बार सवि अपनी बेगुनाही ईशान के सामने कैसे साबित करेगी।

Image credits: Social Media

YRKKH के 3 Twists: इस गलती की वजह से सबके सामने हुई अभीरा की बेइज्जती

Anupamaa Maha Twist: वनराज इस शख्स से कराएगा डिंपी की दूसरी शादी

कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर, छोटे पर्दे से इतनी रकम वसूलते हैं यह सेलेब्स

बॉलीवुड में हुए Flop पर टीवी से बदल गई इन सेलेब्स की किस्मत