Hindi

क्या इस वजह से सवि-ईशान की लव-स्टोरी शुरू होने से पहेल हो जाएगी खत्म!

Hindi

इस वजह से सवि हुई परेशान

'गुम है किसी के प्यार में' ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि अपने परिवार वालों की मौत की वजह से काफी परेशान है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि करेगी सम्रद्ध की जान लेने की कोशिश

अब शो में दिखाया जा रहा है कि सवि, सम्रद्ध की जान लेने की कोशिश करती है। इस दौरान सम्रद्ध बताता है कि ईशान की वजह से उसके परिवार की जान गई है, जिससे सवि शॉक हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिप्रेशन में चली जाएगी सवि

इसके बाद सवि अपने परिवार का अंतिम संस्कार करवाएगी और उसके बाद डिप्रेशन में चली जाएगी। ऐसे में ईशान, सवि को खुद से दूर नहीं जाने देगा और उसे सहारा देने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

फूट-फूटकर रोने लगेगी सवि

दूसरी तरफ सवि को पता चलेगा कि हारिणी की तबियत खराब हो गई है। ऐसे में सवि, हारिणी के पास जाएगी। हारिणी को देखकर सवि रोना शुरू कर देगी। सवि पूरे हादसे के लिए खुद को जिम्मेदार बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि हो जाएगी बेहोश

फिर रोते रोते सवि बेहोश हो जाएगी। ऐसे में ईशान सवि को सच बता देगा, लेकिन बेहोश होने की वजह से सवि कुछ समझ नहीं पाएगी। इसी बीच रीवा सवि को अपने साथ घर लेकर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

हारिणी, सवि को बताएगी पूरी सच्चाई

इसके बाद ईशान गिल्ट की वजह से सवि से शादी कर लेगा। फिर शादी के बाद हारिणी को होश आ जाएगा। हारिणी सवि को बताएगी कि ईशान की वजह से कैसे परिवार की मौत हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

रीवा के उड़ेंगे होश

ईशान की सच्चाई सुनने के बाद सवि को झटका लग जाएगा। वहीं ईशान और सवि की शादी के बारे में सुनकर रीवा के होश उड़ जाएंगे और वो सुसाइड करने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media

करोड़ो के मालिक हैं BB17 के यह कंटेस्टेंट, नेटवर्थ सुन हो जाएंगे हैरान

Anupamaa को उसके ही बेटे ने ऐसे किया नजरअंदाज, आद्या ने बनाया यह प्लान

अंकिता की सास का रवैया नहीं आया करण जौहर को पसंद, विक्की को लगाई फटकार

YRKKH के 4 Twist: अभीरा-अरमान के प्यार के बीच आएगा यह अहम शख्स