Hindi

अंकिता की सास का रवैया नहीं आया करण जौहर को पसंद, विक्की को लगाई फटकार

Hindi

करण ने की विक्की-अंकिता से बात

'बिग बॉस 17' में इस वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट के रूप में नजर आए। इस दौरान करण, अंकिता-विक्की से बात करते हुए भी दिखाई दिए।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने विक्की से कही यह बात

अब 'बिग बॉस 17' का प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण जौहर, विक्की से कहते हैं कि जब आपकी मां अंकिता से आकर सवाल पूछती हैं, तब एक पति होने के नाते आपको उनके पीछे खड़े रहना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने लगाई विक्की की क्लास

मैं ये नहीं कह रहा कि आपको अपनी मां के खिलाफ कुछ बोलना चाहिए, लेकिन पत्नी से पूछना चाहिए कि अंकिता क्या हुआ? इसके बाद विक्की, अंकिता को आपस में बात करते हुए दिखाया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने विक्की को बताया सच

विक्की, अंकिता से पूछते हैं, 'बता न मुझे क्या हुआ।' इसके जवाब में अंकिता ने कहा, 'पापा ने मेरी मम्मी को फोन किया और कहा कि आप अपने पति को ऐसे ही मारती थीं क्या चप्पल-जूते फेंकके।'

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की ने फिर नहीं सुनीं अंकिता की बात

इस पर विक्की कहते हैं, 'अगर इस जगह तुम्हारे पापा होते तो क्या करते।  जब कहीं पर कुछ चीजें संभाल नहीं पाते, आप जिस चीज को मेरे पास लेकर आती हो न, वो नेशनल टीवी पर सही नहीं दिख रहा।'

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अंकिता हुईं हैरान

विक्की, अंकिता से कहते हैं कि आप कब समझोगी उस बात को। यह सुनकर अंकिता हैरान रह जाती हैं। अब देखना खास होगा कि विक्की की इन बातों को सुनकर अंकिता क्या कहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभिषेक की मां ने लगाई ईशा की क्लास

वहीं इसके बाद अभिषेक की मां घर में आती हैं। उन्हें देखकर अभिषेक फूट-फूटकर रोने लगते हैं। फिर वो ईशा से अकेले में भी बात करती हैं और उनकी जमकर क्लास लगाती हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH के 4 Twist: अभीरा-अरमान के प्यार के बीच आएगा यह अहम शख्स

Bigg Boss 17 Highlights: शो में हुआ शॉकिंग एविक्शन, बाहर हुआ यह शख्स

जानिए कौन होगा Bigg Boss 17 के TOP 5 कंफर्म फाइनलिस्ट

वह एक्ट्रेस जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, बन चुकी बिन ब्याही मां