Bigg Boss 17 Highlights: शो में हुआ शॉकिंग एविक्शन, बाहर हुआ यह शख्स
TV Jan 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बाहर
बिग बॉस 17 में इस समय फैमिली वीक चल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि शो में शॉकिंग इविक्शन हुआ है, जिसमें एक पॉपुलर कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
करण जौहर लगाएंगे कंटेस्टेंट की क्लास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस' में इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान नहीं, बल्कि करण जौहर सबकी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से लोगों को पड़ेगी डांट
करण, ईशा मालवीय को अभिषेक की वजह से, वहीं आयशा खान को मुनव्वर फारूकी के बारे में बाहर की पर्सनल चीजें शो में बोलने की वजह से डांट लगाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ हुए शो से बाहर
वहीं आखिरी में चिंटू उर्फ समर्थ जुरैल का 'बिग बॉस 17' का सफर खत्म हो जाएगा। उन्हें कम वोटों की वजह से शो से बाहर कर दिया गया।
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ के जाने से लोग नहीं हैं शॉक
हालांकि, उनके जाने से कोई ज्यादा शॉक्ड नहीं है, क्योंकि अभिषेक को पोक करने के बाद से लोग उन्हें ज्यादा पसंद नहीं कर रहे थे।
Image credits: Social Media
Hindi
समर्थ ने किया था ईशा को एक्सपोज
समर्थ शो में बतौर वाइल्डकार्ड आए थे। शो में आते ही उन्होंने ईशा को एक्सपोज किया था, लेकिन बाद में वो अभिषेक कुमार से झगड़े की वजह से सुर्खियों में रहने लगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
समर्थ के एविक्ट होने की वजह से अरुण माशेट्टी बच गए लेकिन कहा जा रहा है कि अगले नॉमिनेशन में वो एविक्ट होने से बच नहीं पाएंगे, क्योंकि वो दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन नहीं कर रहे हैं।