Hindi

YRKKH के 4 Twist: अभीरा-अरमान के प्यार के बीच आएगा यह अहम शख्स

Hindi

रोहित हुआ लापता

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा रहा है कि रोहित, लापता हो गया है क्योंकि उसे रूही-अरमान की सच्चाई पता चल गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा नहीं मान रहीं यह बात

रोहित की कार एक पहाड़ी चट्टान से गिरी हुई पाई जाती है। ऐसे में हर किसी को लगता है कि उसकी मौत हो हई है। हालांकि, दादीसा इस बात को मानने से इनकार कर देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को हुआ डिप्रेशन

इस वजह से रूही डिप्रेशन में चली गई है। वहीं परिवार का हर सदस्य उसे खुश रखने की कोशिश कर रहा है। रूही को अच्छा महसूस कराने के लिए दादीसा घर पर मकर संक्रांति का आयोजन करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा बनाती है यह प्लान

दादी सा बताती हैं कि सभी बड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है इस वजह से वो कोई हंगामा नहीं चाहती हैं। वहीं अभीरा एग्जाम के लिए पढ़ाई करने के लिए घर से भागने का प्लान बनाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-रूही को पता चला अभीरा का प्लान

हालांकि, इस बीच अरमान-रूही उसे रोक लेते हैं। फिर अभीरा उन्हें बताती है कि उसे वकील बनना है और उसे इस त्यौहार को मनाने से मतलब नहीं है। फिर अभीरा अपने कॉलेज जाने का प्लान बनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या रूही करेगी अभीरा की मदद

अभीरा ऐसे में अरमान-रूही को सबके सामने पति-पत्नी बनने के लिए कहेगी ताकि वो सबसे बच सके और पढ़ाई कर सके। वो रूही से अपना चेहरा छुपाकर अरमान की पत्नी बनने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान-रूही फिर आएंगे करीब

अभीरा, रूही से कहेगी कि वो ऐसा इसलिए कर रही है, ताकी वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सके। फिर रूही-अरमान ऐसा करने के लिए सहमत हो जाएंगे। वहीं रूही के मन में अरमान के लिए प्यार जाग उठेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अभीरा घर में सब कुछ कैसे मैनेज करेगी। वहीं क्या अरमान, रूही के करीब आने के बाद अभीरा को छोड़ देगा?

Image credits: Social Media

Bigg Boss 17 Highlights: शो में हुआ शॉकिंग एविक्शन, बाहर हुआ यह शख्स

जानिए कौन होगा Bigg Boss 17 के TOP 5 कंफर्म फाइनलिस्ट

वह एक्ट्रेस जिसने दी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, बन चुकी बिन ब्याही मां

GHKKPM Maha Twist: 4 लोगों की मौत के बाद अब यह शख्स करने जा रहा सुसाइड