Hindi

GHKKPM Big Spoiler: सवि को ऐसे न्याय दिलाएगा ईशान

Hindi

सवि लड़ रही है न्याय की लड़ाई

'गुम है किसी के प्यार में' में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि रैगिंग के बाद अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

रैगिंग के खिलाफ जंग लड़ेगी सवि

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि भोंसला इंस्टीट्यूट के सभी स्टूडेंट को बुलाकर रैगिंग के खिलाफ लड़ाई छेड़ती दिखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि मीडिया में बताएगी पूरी सच्चाई

सवि के इस एक्शन के बाद वहां मीडिया वाले पहुंच जाएंगे और इस आग में और घी डालेंगे। यह सब देखकर ईशान आग बूला हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनवी बताएगी पूरा किस्सा

इसके बाद शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा। दरअसल ईशान की बहन अनवी हिम्मत कर उसे उस शीम की पूरा सच बता देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

गुनहगारों को सजा देगा ईशान

ये सच सुनने के बाद ईशान, सवि को न्याय दिलाने का फैसला करेगा और समय बिना बर्बाद किए सवि के गुनहगारों को रेस्टीकेट कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को ऐसा करते देख खुश हो जाएगी सवि

ईशान को ऐसा करते देख सवि काफी खुश हो जाएगी और अपनी लड़ाई भी जीत जाएगी। इसके बाद वो अपनी पढ़ाई पर अच्छे से फोकस करने का फैसला लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान और सवि के बीच कैसे होगा प्यार?

हालांकि अब देखना खास होगा कि मेकर्स आने वाले दिनों में इस शो में ईशान और सवि की लव स्टोरी को कैसे दिखाएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH BIG TWIST: अभिमन्यु के सपोर्ट में आएगी अक्षरा, बनेगी उसकी वकील

KBC 15: 80 की उम्र में कैसे छुपाएं डबल चिन? अमिताभ बच्चन ने दिए टिप्स

दुनिया का इकलौता TV शो,जिसके सेट पर हुई 62 मौतें, मर सकता था लीड एक्टर

निक्की तंबोली ने की हॉटनेस की सारी हदें पार, देखें बोल्ड PHOTOS