Hindi

GHKKPM Twist: ईशान करेगा सवि को सपोर्ट, आयुष-दूर्वा की लगाएगा क्लास

Hindi

सवि लड़ रही है न्याय की लड़ाई

'गुम है किसी के प्यार में' में हर रोज एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि रैगिंग के बाद अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि छेड़ेगी स्टूडेंट्स के खिलाफ जंग

अब शो के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। दरअसल कॉलेज में सवि रैगिंग लेने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ जंग छेड़ेगी और मीडिया में भी पूरी सच्चाई को बताएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान लगाएगा स्टूडेंट्स की क्लास

दूसरी ओर अनवी के मुंह से सारी सच्चाई जानने के बाद ईशान भी सवि के सपोर्ट में उतर आएगा और रैगिंग लेने वाले स्टूडेंट्स की जमकर क्लास लगाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि का साथ देगा ईशान

फिर वो अपनी बहन दूर्वा को क्लास में लेकर जाएगा और सबके सामने खुलासा करेगा कि सवि बिल्कुल सच कह रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष का सच सबके सामने लाएगा ईशान

इसके साथ ही वो यह भी खुलासा करेगा कि आयुष ने सच में सवि को सेक्सुअली हैरेस किया है और फिर उसे कमरे में बंद कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को इंसाफ दिलाएगा ईशान

ईशान को ऐसा करते देख सवि काफी खुश हो जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यहीं से सवि और ईशान की दोस्ती की शुरुआत होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे शुरु होगी सवि और ईशान की लव स्टोरी

अब आने वाले दिनों में देखना खास होगा कि मेकर्स ईशान और सवि की लव स्टोरी को आगे कैसे बढ़ाएंगे और उनकी शादी कैसे करवाएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH में अबीर को बचाने के लिए अपने दुश्मन का सपोर्ट करेगी अक्षरा

Malti Devi सहित इस एक्ट्रेस की Anuapama से छुट्टी? जानें 6 बंपर Twist

GHKKPM Big Spoiler: सवि को ऐसे न्याय दिलाएगा ईशान

YRKKH BIG TWIST: अभिमन्यु के सपोर्ट में आएगी अक्षरा, बनेगी उसकी वकील