Hindi

YRKKH में अबीर को बचाने के लिए अपने दुश्मन का सपोर्ट करेगी अक्षरा

Hindi

अभिनव की हुई मौत

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो की कहानी अभिनव की मौत और उसे न्याय दिलवाने की लड़ाई के इर्द-गिर्द गूम रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर करेगा जिद

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर कसौली वापस जाने की मांग करेगा, क्योंकि उसे लग रहा है कि अभिनव वहां उसका इंतजार कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा मान जाएगी अबीर की बात

घर के सभी लोग उसे समझाने की कोशिश करेंगे कि अभिनव अब कभी वापस नहीं आएगा, लेकिन अबीर जिद पर अड़ जाएगा। वहीं अक्षरा उसकी जिद मान जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीष को सताएगी चिंता

वहीं मनीष को ये चिंता होगी कि जब अभीर को ये पता चलेगा कि अभिमन्यु की वजह से अभिनव की मौत हुई है तो वो इस पर कैसे रिएक्ट करेगा?

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा से मिलने पहुंचेगी मंजिरी

दूसरी ओर मंजिरी को ये चिंता सताएगी कि कहीं अक्षरा अपने बेटे अबीर को अभिमन्यु के खिलाफ भड़कड़ा ना दे। इस वजह से वो अक्षरा से मिलने के लिए गोयनका हाउस जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

मंजिरी को खरी खोटी सुनाएगी अक्षरा

वो अक्षरा से पूछेगी कि उसने अभिनव की मौत के बारे में अबीर को क्या बताएया है। इस पर अक्षरा कहेगी कि वो हादसा नहीं ब्लकि आपके बटे की साजिश थी और आपके बेटे ने मेरे पति की हत्या की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर सुन लेगा अक्षरा की बातें

इतने में अक्षरा पीछे मुड़कर देखती है तो है तो उसके होश उड़ जाते हैं क्योंकि अबीर उसकी बातें सुन रहा होता है इसके बाद वो बेहोश होकर गिर जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर की होगी हार्ट सर्जरी

इसके बाद गोयनका परिवार अबीर को अस्पताल लेकर जाएगा, जहां डॉक्टर उन्हें बताते हैं कि उसका दिल कमजोर है। डॉक्टर कहते हैं कि बच्चे को इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा नया ट्विस्ट

इसके बाद आएगा कहनी में सबसे बड़ा ट्विस्ट। दरअसल डॉक्टर्स कहेंगे कि इस सर्जरी के लिए सबसे अच्छा डॉक्टर अभिमन्यु है। अब शो में क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

Malti Devi सहित इस एक्ट्रेस की Anuapama से छुट्टी? जानें 6 बंपर Twist

GHKKPM Big Spoiler: सवि को ऐसे न्याय दिलाएगा ईशान

YRKKH BIG TWIST: अभिमन्यु के सपोर्ट में आएगी अक्षरा, बनेगी उसकी वकील

KBC 15: 80 की उम्र में कैसे छुपाएं डबल चिन? अमिताभ बच्चन ने दिए टिप्स