Hindi

GHKKPM Twist: शो में सवि को छोड़ इस लड़की के साथ डेट पर जाएगा ईशान

Hindi

सवि ने छोड़ा ईशान का घर

GHKKPM में हर दिन ट्विस्ट आ रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि सवि घर छोड़कर चली गई, जिससे अक्का साहिब खुश हैं। इसके बाद वो ईशान से भी सवि को लेकर उल्टा-सीधा कहने लगेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्का साहिब चलेंगी यह चाल

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान कहेगा कि उसे सवि के बारे में कोई बात नहीं करनी। इस दौरान अक्का साहिब चाल चलेंगी और ईशान से झूठ बोलेगी कि रीवा ने उसकी चिंता में खाना तक नहीं खाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान से यह बात मनवाएंगी अक्का साहिब

इसके बाद आक्का साहिब ईशान से जबरदस्ती करेंगी कि वो रीवा को बाहर खाने पर ले जाए, लेकिन रीवा मना कर देगी। वो कहेगी कि ईशान अभी काफी परेशान है, और उसे अच्छा नहीं लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि से नफरत करेगा ईशान

फिर जब रीवा जाने लगेगी तो ईशान उसे रोक लेगा और बाहर खाना खाने ले जाने के लिए कहेगा। रीवा मना करेगी, लेकिन ईशान कहेगा कि वो किसी की भी वजह से अपना प्लान नहीं बदलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मुश्किलों में फंसी सवि

ईशान की इस बात से अक्का साहिब खुश हो जाएगी। दूसरी ओर हॉस्पिटल में सवि से बिल चुकाने के लिए कहा जाएगा, लेकिन उसके पास पैसे नहीं होंगे तो वो परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान ने की सवि की मदद

इस दौरान वह अपना बैंक अकाउंट चेक करेगी। वह देखेगी कि किसी ने उसके अकाउंट में 5 लाख रुपए डाले हैं। फिर उसे पता चलेगा कि ईशान ने उसके अकाउंट में पैसे डाले हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सवि को आएगा गुस्सा

यह देखकर सवि गुस्सा हो जाएगी, ईशान को फोन करके कहेगी कि उसे एहसान नहीं चाहिए। फिर सवि कॉलेज की ग्रुप देखेगी तो उसे पता चलेगा कि कल उसका एग्जाम है। वह खुद को शांत करके पढ़ाई करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को आएगी ईशान की याद

हॉस्पिटल में पढ़ाई करते हुए सवि को ईशान की याद आएगी वह अपना आंसू पोंछते हुए पढ़ती रहेगी। ईशान को भी सवि की याद आएगी। सवि सोचेगी कि वो एग्जाम के बाद ईशान की शक्ल भी नहीं देखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस जाल में फंस जाएगी सवि

फिर सवि को दवाओं का बिल दिया जाएगा। सवि पैसे जुटाने के लिए कॉलेज में नोट्स बेचेगी। यशवंत उसे ऐसा करते हुए देख लेगा। इसके बाद कॉलेज में पेपर लीक हो जाएगा, जिसमें सवि फंस जाएगी।

Image credits: Social Media

TRP REPORT: TMKOC ने बनाई TOP पर जगह, जानें अनुपमा और GHKKPM का हाल!

Anupamaa serial spoiler: यशदीप-अनु के रिश्ते पर इस शख्स ने लगाई मोहर

Anupamaa को टक्कर देने आ रहे यह 8 TV शोज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे?

लापता 'सोढ़ी' की क्यों ट्रेस नहीं हो रही सही लोकेशन, 9 दिन से हैं गायब