GHKKPM Spoiler Alert: रीवा के सामने ऐसे रोमांस करेंगे ईशान-सवि
TV Mar 22 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि बजा रही ईशान के मामा की बैंड
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि सवि हाथ धोकर ईशान के मामा के पीछे पड़ गई है। वो ऐसा कौई भी मौके नहीं छोड़ रही है जब वो मामा की बैंड न बजा पाए।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा के घर जाएंगे सभी लोग
अबदिखाया जाएगा कि परिवार के सदस्य होलिका दहन के लिए रीवा के घर जाने की तैयारी करेंगे। अनवी को घर के कपड़ो में देख अक्का साहिब, बाकी घरवाले उससे पूछेंगे कि क्या वो नहीं चल रही है?
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को ऐसे मनाएगा ईशान
अनवी घर में रूकने के लिए पढ़ाई का बहाना मार देगी। इसके बाद ईशान को पता चलेगा कि सवि भी नहीं जा रही है। तब ईशान, सवि से कहेगा कि पार्टी में वो तभी जाएगा जब वो भी उसके साथ चलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान की फैमिली को ऐसे खुश करेगी सवि
इसके बाद सभी लोग होलिका दहन की पार्टी में शामिल होते हुए दिखाई देंगे। वहां पर लकड़ियों में आग देने के लिए मामा जी को कहा जाएगा, लेकिन सवि ये मौका अक्का साहिब को देने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रीवा का होगा बुरा हाल
सभी लोग इससे सहमत हो जाएंगे। इस दौरान ईशान और सवि के बीच भी जमकर रोमांस देखने को मिलेगा, जिससे रीवा का बुरा हाल हो जाएगा। अब देखना खास होगा कि रीवा क्या गेम खेलेगी।