GHKKPM Spoiler: इस वजह से ईशान को जोरदार थप्पड़ मारेगी सवी
TV Apr 29 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवी को पता चलेगी यह सच्चाई
'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन ड्रामा बढ़ता जा रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवी को पता चल गया है कि उसके परिवार की मौत ईशान की वजह से हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से ईशान का घर छोड़कर जाएगी सवी
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवी, ईशान को रीवा से बात करते हुए सुन लेगी। सवी अपना सामान पैक करके भोसले परिवार छोड़कर जाने लगेगी। ऐसे में ईशान उसे रोकने की पूरी कोशिश करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को खरी खोटी सुनाएगी सवी
इस दौरान सवी, ईशान की एक नहीं सुनेगी। इसके बाद सवी गुस्से में ईशान को हत्यारा तक कह देती है और कहती है कि वह अपने परिवार को नहीं बचा पाने के कारण दोषी महसूस कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी मारेगी ईशान को थप्पाड़
ऐसे में ईशान उसे सच्चाई बताना चाहेगा, लेकिन सवी कुछ नहीं सुनेगी। इसके बाद सवी बातों ही बातों में ईशान को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी के थप्पड़ मारने का यह होगा कारण
फिर सवी कहेगी कि यह थप्पड़ मुझसे झूठ बोलने के लिए और यह थप्पड़ मेरे परिवार को मारने के लिए। सवी आगे कहती है कि उम्मीद करती हूं कि आपके सारे एहसान उतर गए होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास?
मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी कि मुझे आपसे प्यार हुआ, लेकिन मैं उसका प्रइशित करूंगी आपसे नफरत करके। इसके बाद सवी ईशान को धक्का मारती है और कहती है कि मैं आपसे बहुत नफरत करती हूं।