GHKKPM में सवी-रजत की शादी की खबर सुनते ही इस शख्स को आया पैनिक अटैक
TV Jul 31 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशा को पता चेलगा सच
गुम है किसी के प्यार में ड्रामे शुरू हो गए हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा को पता चल गया कि सवी, रजत से शादी करने वाली है। वहीं रजत की मां भी इस खबर से परेशान हो जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवी कोर्ट में साबित करेगी यह चीज
अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत-सवी शादी कर लेंगे। इसके बाद सवी कोर्ट में साबित करेगी कि सई अपनी मां के साथ नहीं रह सकती।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत ऐसे जीतेगा केस
सवी की दलीलें सुनकर जज भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा। फिर रजत को सई की कस्टडी मिल जाएगी। ऐसे में रजत कोर्ट केस जीत जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत-सवी करेंगे सगाई
इसके बाद रजत, सवी को अपने घर लेकर जाएगा। वहीं दूसरी तरफ रजत-सवी एक-दूसरे से सगाई करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रजत करेगा सवी से यह वादा
इस दौरान सवी, रजत को फ्रेंडशिप बैंड पहनाएगी और वदा लेगी कि दोनों कभी अलग नहीं होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में इस शख्स को आएगा पैनिक अटैक
वहीं रजत और सवी की शादी की खबर सुनकर भाग्यश्री को पैनिक अटैक आ जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि उसकी जान बच पाएगी या नहीं।