Hindi

GHKKPM में सवी-रजत की शादी की खबर सुनते ही इस शख्स को आया पैनिक अटैक

Hindi

ईशा को पता चेलगा सच

गुम है किसी के प्यार में ड्रामे शुरू हो गए हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशा को पता चल गया कि सवी, रजत से शादी करने वाली है। वहीं रजत की मां भी इस खबर से परेशान हो जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी कोर्ट में साबित करेगी यह चीज

अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत-सवी शादी कर लेंगे। इसके बाद सवी कोर्ट में साबित करेगी कि सई अपनी मां के साथ नहीं रह सकती।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत ऐसे जीतेगा केस

सवी की दलीलें सुनकर जज भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा। फिर रजत को सई की कस्टडी मिल जाएगी। ऐसे में रजत कोर्ट केस जीत जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत-सवी करेंगे सगाई

इसके बाद रजत, सवी को अपने घर लेकर जाएगा। वहीं दूसरी तरफ रजत-सवी एक-दूसरे से सगाई करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत करेगा सवी से यह वादा

इस दौरान सवी, रजत को फ्रेंडशिप बैंड पहनाएगी और वदा लेगी कि दोनों कभी अलग नहीं होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में इस शख्स को आएगा पैनिक अटैक

वहीं रजत और सवी की शादी की खबर सुनकर भाग्यश्री को पैनिक अटैक आ जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि उसकी जान बच पाएगी या नहीं।

Image credits: Social Media

Anupamaa MAHA TWIST: शो में ऐसे होगी आध्या की एंट्री, आएगा तूफान

TV पर धमाकेदार होगा August, ऑन एयर होंगे यह 7 शोज, KBC का नाम भी शामिल

रोहित शेट्टी ही नहीं इन 6 स्टार्स से भी असीम रियाज ने की जमकर लड़ाई

जिसने दिखाई KKK14 में अपने पैसों की अकड़, जानें उसके पास है कितनी दौलत