GHKKPM Spoiler: ईशान-सवि के बीच आएगा यह शख्स, चलेगा यह चाल
TV Mar 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि-ईशान के बीच चल रही लड़ाई
'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि-ईशान के बीच लगातार बहसबाजी जारी है। वहीं रीवा भी भोसले हाउस छोड़कर जा चुकी है।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा के घर जाएगी सवि
अब शो में दिखाया जा रहा है कि सवि सुबह-सुबह रीवा के घर पहुंच जाएगी और उससे बातचीत करेगी। हालांकि, रीवा की मां ईशान को फोन कर देगी, जिससे बड़ा तमाशा होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा देगी सवि को मुंहतोड़ जवाब
फिर सवि, रीवा से अकेले में बात करेगी और कहेगी कि उसे भोसले हाउस फिर से चलना चाहिए। हालांकि, रीवा सवि की बात नहीं मानेगी और कहेगी कि वहां रहकर मैं भी अपनी छवि खराब कर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा नहीं मानेगी ईशान की बात
इतनी देर में वहां पर ईशान आ जाएगा और सवि को वहां से ले जाएगी। उसके बाद ईशान भी रावा से भोसले हाउस चलने के लिए कहता है, लेकिन रीवा, ईशान की बात भी नहीं मानती है।
Image credits: Social Media
Hindi
दोस्त बन जाएगें ईशान और रीवा
फिर दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर इस दोस्ती को चलाने की बात करते हैं। ईशान रीवा से कहता है कि वो कभी भी भोसले हाउस आ सकती है। दूसरी तरफ रीवा भी ईशान से अपना ध्यान रखने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को इस वजह से आएगा सवि पर गुस्सा
रीवा से मिलने के बाद ईशान, सवि पर भड़केगा, फिर गुस्से में आकर सवि ऑटो में बैठ जाती है और अपनी ताई से मिलने चली जाती है। इसके बाद दोनों अलग-अलग भोसले हाउस पहुंच जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहां पर दूर्वा सवि को उल्टा सीधा सुनाती है। ऐसे में सवि, दूर्वा को बोलती है कि मैं तुम्हारी तरह चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा नहीं हुई। अपनी पढ़ाई खुद की है और आगे भी कर लूंगी।